गाजा सिटी में एक मकान में हुआ बड़ा धमाका, एक व्यक्ति की मौत; 10 अन्य घायल

Explosion in a house in Gaza City

गाजा सिटी में एक मकान में धमाका होने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई।नागरिक रक्षा दलों एवं पुलिस ने धमाके बाद लगी आग को नियंत्रित किया। इजराइली सेना ने इस घटना में उसका हाथ नहीं होने का संकेत दिया और इसे गाजा का ‘अंदरूनी’ मामला करार दिया है।

गाजा सिटी। गाजा सिटी के एक लोकप्रिय बाजार में बृहस्पतिवार को एक मकान में धमाका होने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 10 अन्य घायल हो गये। गृह मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि अल-जजिया इलाके में यह धमाका होने से मकान का बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया और समीप के कई अन्य मकानों एवं दुकानों को भी नुकसान पहुंचा।

इसे भी पढ़ें: कोरोना के डेल्टा स्वरूप को लेकर सचेत रहने की जरूरत, मौत के मामलों में आई काफी कमी: जो बाइडेन

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह धमाका कैसे हुआ। पुलिस विस्फोटक इंजीनियरिंग टीमें विस्फोट के कारणों की जांच में जुटी हैं। नागरिक रक्षा दलों एवं पुलिस ने धमाके बाद लगी आग को नियंत्रित किया। इजराइली सेना ने इस घटना में उसका हाथ नहीं होने का संकेत दिया और इसे गाजा का ‘अंदरूनी’ मामला करार दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़