फेसबुक ने फिलस्तीन के फतह मूवमेंट का पेज किया बंद

[email protected] । Feb 28 2017 2:57PM

फेसबुक ने दिवंगत नेता यासीर अराफ़ात की एक हथियार के साथ वाली तस्वीर पोस्ट करने पर फिलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास की पार्टी फतह का फेसबुक पेज बंद कर दिया है।

रामल्ला। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने दिवंगत नेता यासीर अराफ़ात की एक हथियार के साथ वाली तस्वीर पोस्ट करने पर फिलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास की पार्टी फतह का फेसबुक पेज बंद कर दिया है। फतह के मीडिया अधिकारी और इस पेज के संचालकों में से एक मुनीर अल-जगहुब ने कहा, ‘‘हमें एक संदेश मिला कि हमारे पेज ने फेसबुक के नियमों का उल्लंघन किया है।’’ उन्होंने बताया कि 70 हजार फालोअर वाले इस पेज के 12 संचालकों के फेसबुक अकाउंट भी 30 दिनों के लिए बंद कर दिये गये हैं।

फेसबुक पर पोस्ट की गयी तस्वीर में अराफात बेरत में फिलस्तीन द्वारा 1980 के दशक में अगवा किये गये एक इजराइली सैनिक की एक राइफल पकड़े हुये हैं। इजराइल नियमित तौर फतह की अगुआयी वाले फिलस्तीनी नेतृत्व समेत फिलस्तीनियों पर सोशल नेटवर्किंग साइट पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाता रहा है। इजराइल के मंत्रियों ने इसे ऑनलाइन उकसावे की गतिविधि बताते हुये इसे रोकने के लिए फेसबुक अधिकारियों से मुलाकात की थी। फिलस्तीनी समर्थकों ने फेसबुक पर सेंसरशिप और पक्षपात का आरोप लगाया है। सितंबर में फेसबुक ने इजराइल की आलोचना करने वाली फिलस्तीन की दो खबरिया साइटों के अकाउंट को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया था जिसके बाद फेसबुक ने माफी मांगी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़