प्रभाव का दायरा सिमटने पर नए धन स्रोत तलाश रहा आईएस

खिलाफत कायम होने के अपने सपने को गायब होते देख रहे आईएसआईएस के चरमपंथी लड़ाकों के हाथ से राजस्व के वे स्रोत भी फिसल रहे हैं, जो कभी उन्हें ताकत दिया करते थे।

वाशिंगटन। अपने कब्जे वाले क्षेत्र को सिमटकर लगभग आधा रह जाते हुए और खिलाफत कायम होने के अपने सपने को गायब होते देख रहे आईएसआईएस के चरमपंथी लड़ाकों के हाथ से राजस्व के वे स्रोत भी फिसल रहे हैं, जो कभी उन्हें ताकत दिया करते थे। धन जुटाने के लिए आईएसआईएस रंगदारी, अपहरण करने के अलावा अल कायदा जैसे संगठनों की तरह विदेशी चंदा भी लिया करता था। इस्लामिक स्टेट समूह के पास इराक और सीरिया में अपने कब्जे वाले क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधनों के दम पर धन जुटाने और तेजी से कराधान एवं शासन की व्यवस्था लागू करने की क्षमता थी। इस कारण वह कभी स्विट्जरलैंड के आकार के रहे भूभाग पर अपना राज चला पाया।

वित्त विभाग के सहायक सचिव डेनियल ग्लेसर ने कहा कि इराक में इस समूह के सबसे मजबूत गढ़ मोसुल को वापस हासिल करने की लड़ाई में इस्लामिक स्टेट को तेल और गैस जैसे राजस्व स्रोतों और नकदी भंडारों तक पहुंचने नहीं दिया जा रहा। वाशिंगटन इंस्टीट्यूट फॉर नियर ईस्ट पॉलिसी में एक हालिया चर्चा के दौरान ग्लेसर ने कहा कि उन स्रोतों के हाथ से निकलने पर इस्लामिक स्टेट समूह ‘‘अल कायदा की तरह पारंपरिक तरीकों का इस्तेमाल कर सकता है, फिर चाहे वह बेहद अमीर दानदाताओं, कल्याणार्थ संस्थाओं, गैर सरकारी संस्थाओं से और या फिर वह आपराधिक गतिविधि के जरिए धन जुटाना हो।’'

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़