South Korea में लिथियम बैटरी बनाने वाली फैक्टरी में आग लगी, आठ शव बरामद

Fire
Prabhasakshi

दमकल अधिकारी किम जिन-यंग ने बताया कि शव बरामद कर लिए गए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है। योनहाप समाचार एजेंसी ने पहले बताया था कि 20 शव बरामद किए गए हैं।

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के समीप लिथियम बैटरी बनाने वाली फैक्टरी में आग लगने के बाद आठ शव बरामद किए गए हैं। दमकल अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दमकल अधिकारी किम जिन-यंग ने बताया कि शव बरामद कर लिए गए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है। योनहाप समाचार एजेंसी ने पहले बताया था कि 20 शव बरामद किए गए हैं।

किम ने पहले बताया था कि सियोल के दक्षिणी क्षेत्र ह्वासियोंग में फैक्टरी में सोमवार को बचाव अभियान चलाया जा रहा है। किम ने तब बताया था कि 23 लोगों के लापता होने की सूचना है जिनमें चीनी नागरिक भी शामिल हैं। दक्षिण कोरियाई मीडिया ने बताया कि आग लगने के समय फैक्टरी में 67 लोग काम कर रहे थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़