Xi Jinping Role in Russia-Ukraine War: पहले पुतिन से मुलाकात, फिर जेलेंस्की से बात, युद्ध खत्म करवा कर ही मानेंगे जिनपिंग?

Jinping
Creative Common
अभिनय आकाश । Mar 13 2023 6:48PM

द वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने के लिए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अगले सप्ताह मास्को की अपनी यात्रा के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ बातचीत करेंगे।

रूस और यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध के एक साल पूरे गो गए हैं। बीते वर्ष 24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर भीषण हमला शुरू किया था वहीं अमेरिका इन दिनों रूस के साथ ही चीन पर भी हमलावर है। अब चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपने समकक्ष  व्लादिमीर पुतिन से मिलने के लिए रूस की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं। वहीं द वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने के लिए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अगले सप्ताह मास्को की अपनी यात्रा के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ बातचीत करेंगे। रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से यह पहली बार होगा जब चीनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ बातचीत करेंगे। इससे पहले मार्च में, पेंटागन के प्रेस सचिव, ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने कहा, "ऐसे संकेत हैं कि चीन यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस को घातक सहायता देने पर विचार कर रहा है। 

इसे भी पढ़ें: Xi Jinping to visit Moscow: शांति प्‍लान लिए अगले सप्ताह रूस के दौरे पर जा सकते हैं जिनपिंग, पुतिन से करेंगे मुलाकात, क्या खत्म होगा यूक्रेन युद्ध

राइडर ने कहा कि अगर चीन रूस को सहायता, घातक सहायता प्रदान करता है तो यह महत्वपूर्ण रूप से या इस संघर्ष को महत्वपूर्ण रूप से विस्तारित करने की क्षमता रखता है और फिर से एक देश के रूप में यूक्रेन को खत्म करने के रूस के उद्देश्य का समर्थन करता है। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के दूसरे वर्ष में प्रवेश करने के बाद, चीन ने दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम का आह्वान किया और संघर्ष को समाप्त करने के लिए 12 सूत्री प्रस्ताव जारी किया। 

इसे भी पढ़ें: G20 India: भारत की कामयाबी पर चीन और रूस ने मिलकर लगाया अड़ंगा? पैरा 3 और 4 में ऐसा क्या था, जिसको लेकर नहीं जारी हो सका संयुक्त बयान

चीन का 'पीस प्लान' 

चीन के विदेश मंत्री जिन गांग ने  को कहा कि उनका देश रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष को समाप्त करने में भूमिका निभाना चाहता है। यूक्रेन पर हमले में रूस को चीन का मजबूत राजनीतिक समर्थन प्राप्त है। गांग ने बीजिंग में एक सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि चीन इस बात को लेकर चिंतित है कि करीब एक साल से चल रहा युद्ध और बढ़ सकता है तथा नियंत्रण से बाहर हो सकता है। उन्होंने कहा कि चीन शांति वार्ता की अपील करता रहेगा तथा चाहेगा कि एक राजनीतिक समाधान निकालने के लिए चीन की समझदारी का लाभ उठाया जाए। रूस-यूक्रेन युद्ध के एक साल पूरे होने पर चीन एक 'पीस प्लान' जारी करेगा। इसके लिए वह फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन से भी बातचीत कर रहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़