पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी छाया कोरोना वायरस का कहर, 2 लोग हुए सक्रंमित

first-two-cases-of-corona-virus-confirmed-in-pakistan
[email protected] । Feb 27 2020 11:48AM

पाकिस्तान ने खतरनाक कोरोना वायरस के देश में पहले दो मामलों की पुष्टि की है। स्वास्थ्य मामलों के प्रधानमंत्री के विशेष सहायक डॉक्टर जफर मिर्जा के मुताबिक दोनों ही मामलों में उचित क्लीनिकल मापदंडों का पालन किया जा रहा है और दोनों ही लोगों की हालत स्थिर है।उन्होंने कहा घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि स्थिति नियंत्रण में है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने खतरनाक कोरोना वायरस के देश में पहले दो मामलों की पुष्टि की है। स्वास्थ्य मामलों के प्रधानमंत्री के विशेष सहायक डॉक्टर जफर मिर्जा ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं पाकिस्तान में कोरोना वायरस के पहले दो मामलों की पुष्टि कर सकता हूं।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा पर इमरान खान का बेतुका बयान, ट्वीट कर कही ये बात

दोनों ही मामलों में उचित क्लीनिकल मापदंडों का पालन किया जा रहा है और दोनों ही लोगों की हालत स्थिर है।’’उन्होंने कहा, ‘‘घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि स्थिति नियंत्रण में है।’’उनका यह ट्वीट ऐसे समय में आया है जब सिंध स्वास्थ्य विभाग ने 22 वर्षीय एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की है।

इसे भी देखें- Coronavirus ने मचाई दुनियाभर में दहशत, क्या है इसके लक्षण और बचाव के उपाय

All the updates here:

अन्य न्यूज़