नाइजीरिया में 5 भारतीय नाविक का अपहरण, सुषमा ने उच्च स्तर पर मामले को देखने को कहा

five-indian-sailors-abducted-in-nigeria-sushma-asked-to-look-at-the-matter-at-a-higher-level

सुषमा ने नाइजीरिया में भारतीय राजदूत अभय ठाकुर से इस मामले में रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है। स्वराज ने ट्वीट करके कहा कि मैंने ऐसे समाचार देखे जिनमें नाईजीरिया में पांच भारतीय नाविकों के अपहरण की बात है।

नयी दिल्ली। नाइजीरिया में समुद्री लुटेरों ने पांच भारतीय नाविकों का अपहरण कर लिया है और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारतीय उच्चायोग उनकी रिहाई सुनिश्चित कराने के लिए इस मामले को वहां की सरकार के साथ उच्च स्तर पर उठाने के लिए कहा है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी प्रतिनिधि ने अफगान शांति पहल पर सुषमा स्वराज को दी जानकारी

सुषमा ने नाइजीरिया में भारतीय राजदूत अभय ठाकुर से इस मामले में रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है। स्वराज ने ट्वीट करके कहा कि मैंने ऐसे समाचार देखे जिनमें नाईजीरिया में पांच भारतीय नाविकों के अपहरण की बात है। मैंने भारतीय उच्चायोग को उनकी रिहाई के लिए सर्वोच्च स्तर पर नाईजीरिया के समक्ष मामला उठाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि अभय-कृपया इसे देखें और मुझे रिपोर्ट अग्रसारित करें। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़