30 साल तक रहे मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक का किया गया अंतिम संस्कार

former-egyptian-president-husni-mubarak-was-cremated
[email protected] । Feb 27 2020 11:33AM

मिस्र में 2011 की अरब क्रांति से पहले दशकों तक शासन करने वाले प्रथम निरंकुश राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक का बुधवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।काहिरा जिले के हेलीपोलिस में मुबारक के परिवार के कब्रस्तान से कुछ किलोमीटर की दूरी पर उन्हें दफनाया गया।

काहिरा। मिस्र में 2011 की अरब क्रांति से पहले दशकों तक शासन करने वाले प्रथम निरंकुश राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक का बुधवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

इसे भी पढ़ें: मिस्र में सैलानियों से भरी 2 बसों की ट्रक से टक्कर, तीन भारतीयों की मौत, 13 जख्मी

मिस्र के वर्तमान राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल सिसी कुछ समय के लिए उनके अंतिम संस्कार में पहुंचे और उन्होंने शोक प्रकट किया। वह उनके दो बेटों अला और गमाल एवं पत्नी सुजैन से मुलाकात की। काहिरा जिले के हेलीपोलिस में मुबारक के परिवार के कब्रस्तान से कुछ किलोमीटर की दूरी पर उन्हें दफनाया गया। देश पर जब उनका शासन था तब इसी जिले में उनका घर था। अंतिम सांस लेने से पहले भी वह यहीं ठहरे थे।

इसे भी पढ़ें: ईरान परमाणु समझौते को बचाने के लिए किसी भी कोशिश का समर्थन करेगा

देश के सरकारी टेलीविजन चैनल पर लाइव कवरेज किया गया और उनके युवावस्था के दिनों और राष्ट्रपति से पहले का उनका कार्यकाल दिखाया गया । इस्राइल के साथ मिस्र की 1973 की लड़ाई के दौरान वायुसेना के कमांडर के रूप में उनकी भूमिका की सराहना की गयी। मुबारक (91) का काहिरा के एक सैन्य अस्पताल में निधन हो गया था। वह हृदय और किडनी की बीमारी से ग्रस्त थे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़