तुर्की के पूर्व पीएम और अनुभवी राजनीतिज्ञ मेसुत यिलमाज़ का 72 साल की उम्र में निधन

तुर्की के पूर्व पीएम

तुर्की के पूर्व प्रधानमंत्री मेसुद यिलमाज का निधन हो गया है।यिलमाज तुर्की के पहले प्रधानमंत्री थे, जिनके खिलाफ पद के दुरुपयोग के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई और अदालत ने उन्हें अपराध के लिए जवाबदेह ठहराया था।

इस्तांबुल। तुर्की के तीन बार प्रधानमंत्री चुने गये मेसुद यिलमाज का शुक्रवार को निधन हो गया। वह 72 वर्ष के थे। सरकारी एनाडोलू समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी। यिलमाज ने 1991 से 2002 तक मध्य-दक्षिणपंथी मदरलैंड पार्टी या एएनएपी का नेतृत्व किया। वह 1990 के दशक में तीन बार देश के प्रधानमंत्री चुने गये। हालांकि, उनका दो कार्यकाल महज कुछ महीनों का ही रहा था।

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ट ट्रंप या जो बाइडेन, जानिए अमेरिकी वोटर्स के मुताबिक कौन है सही उम्मीदवार?

यिलमाज का पिछले साल फेफड़े के कैंसर का इलाज हुआ था और इस साल मई में मस्तिष्क से ट्यूमर निकालने के लिए सर्जरी की गई थी। उनका निधन शुक्रवार को इस्तांबुल के एक अस्पताल में हुआ, जहां उनका इलाज चल रहा था। यिलमाज तुर्की के पहले प्रधानमंत्री थे, जिनके खिलाफ पद के दुरुपयोग के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई और अदालत ने उन्हें अपराध के लिए जवाबदेह ठहराया था। हालांकि, आम माफी विधयेक के बाद उनकी सजा की घोषणा नहीं की गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़