रमजान पर मुफ्त जलपान भारतीयों के लिए नहीं, सिंगापुर में भारतवंशी दंपत्ति से बदसलूकी

Indian couple in Singapore
Creative Common
अभिनय आकाश । Apr 12 2023 7:58PM

एक भारतीय मूल के मुस्लिम जोड़े को रमज़ान के दौरान प्रदान किए गए नि: शुल्क स्नैक्स को चखने से रोकने के बाद माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि ये केवल मलेशियाई लोगों के लिए था भारतीयों के लिए नहीं।

सिंगापुर की प्रमुख सुपरमार्केट चेन फेयरप्राइस ने भारतवंशी मुस्लिम दंपत्ति से माफी मांगी है। सुपर मार्केट के एक स्टॉफ ने रमजान के दौरान रोजा खोलने वाले लोगों को मुफ्त जलपान देने वाले बूथ से इस दंपत्ति को दूर कर दिया था। सिंगापुर में एक प्रमुख सुपरमार्केट ने एक भारतीय मूल के मुस्लिम जोड़े को रमज़ान के दौरान प्रदान किए गए नि: शुल्क स्नैक्स को चखने से रोकने के बाद माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि ये केवल मलेशियाई लोगों के लिए था भारतीयों के लिए नहीं।

इसे भी पढ़ें: यरुशलम में यलगार, अल अक्सा पर प्रहार, रमजान के महीने में क्यों बढ़ जाता है इजरायल-फिलिस्तीन का विवाद?

36 वर्षीय जहांबर शालिह और 35 वर्षीय उनकी पत्नी फराह नाद्या ने कहा कि 9 अप्रैल को नेशनल ट्रेड्स यूनियन कांग्रेस (NTUC) द्वारा चलाए जा रहे सुपरमार्केट में एक पुरुष कर्मचारी ने उन्हें स्नैक स्टैंड से दूर कर दिया। वे अपने दो छोटे बच्चों के साथ अपनी सामान्य किराने की खरीदारी कर रहे थे। जहांबर भारतीय हैं, वहीं उनकी पत्नी फराह भारतीय-मलय हैं। उन्होंने बताया कि जब वे बूथ पर खड़े होकर मुफ्त जलपान के बारे में पढ़ रहे थे। तभी वहां के एक कर्मचारी ने कहा कि ये मुफ्त ट्रीट भारतीयों के लिए नहीं है। इस स्टैंड से कुछ न लें और दूर चलें जाए। घटना पर प्रेयर प्राइस ने कहा है कि हमने स्टाफ की काउंसलिंग की है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़