गाजा विद्रोहियों ने इजराइल पर दागे दर्जनों रॉकेट, जवाबी कार्रवाई में एक फलस्तीनी की मौत

gaza-rebels-killed-dozens-of-rockets-on-israel-a-death-of-a-palestinian

पुलिस ने बताया कि गाजा सीमा से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित इजराइली शहर किरयात गात में किये गए एक राकेट हमले में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

गाजा सिटी। गाजा विद्रोहियों ने शनिवार को इजराइल पर दर्जनों रॉकेट दागे। इसके जवाब में फलस्तीन द्वारा किये गए हमलों में एक फलस्तीनी की मौत हो गई। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।दोनों के बीच एक और टकराव से नाजुक संघर्षविराम खतरे में पड़ गया। इजराइल ने कहा कि शनिवार दोपहर में फलस्तीन की ओर से 150 रॉकेट दागे गए और उसके वायु रक्षा बलों ने उनमें से दर्जनों रॉकेट को हवा में ही नष्ट कर दिया। पुलिस ने बताया कि गाजा सीमा से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित इजराइली शहर किरयात गात में किये गए एक रॉकेट हमले में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। 

पुलिस ने बताया कि अश्केलोन शहर में एक व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने बताया कि अश्केलोन शहर के पास एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया जबकि अन्य राकेट खुले क्षेत्रों में गिरे। इजरायली सेना ने कहा कि उसने तत्काल जवाबी कार्रवाई करते हुए एक हवाई हमले से गाजा में दो राकेट लांचर को निशाना बनाया। सेना ने बताया कि उसके टैंक एवं विमानों ने बाद में हमास और उसके सहयोगी इस्लामी जेहाद के करीब 30 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। गाजा के एक सुरक्षा सूत्र ने बताया कि इजराइल की ओर से किये गए श्रंखलाबद्ध हमलों में गाजा पट्टी के कम से कम तीन अलग अलग क्षेत्रों को निशाना बनाया गया। तीन लड़ाके घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें: इजरायल गोलीबारी के दौरान फिलिस्तीन नागरिक सहित हमास के दो लोग मारे गए

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू अपने सुरक्षा प्रमुखों के साथ मशविरा कर रहे हैं। इस्लामिक जेहाद की ओर से जारी एक बयान में दागे गए कुछ राकेटों की जिम्मेदारी ली गई। उसने कहा कि यदि जरूरी हुआ तो वह और हमलों के लिए तैयार है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने रॉकेट हमलों की निंदा करते हुए इजरायल के आत्मरक्षा अधिकार का किया समर्थन

समूह के एक सूत्र ने कहा कि मिस्र स्थिति को शांत करने के लिए बातचीत में लगा हुआ है, जैसा उसने पूर्व में भी कई बार किया है। इजराइल ने शनिवार दोपहर में घोषणा की कि राकेट हमले की वजह से वह गाजा के साथ लोगों और सामान के लिए अपनी सीमा अगली सूचना तक बंद कर रहा है। सीमा पर साप्ताहिक प्रदर्शन के दौरान हुई गोलीबारी में इजराइल के दो सैनिकों के घायल होने के बाद हुई गोलीबारी में दो हमास विद्रोहियों सहित चार फलस्तीनी मारे गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़