Greta Thunberg को जर्मन खदान के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने हिरासत में लिया

Greta Thunberg
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

स्वीडिश जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थुनबर्ग और अन्य प्रदर्शनकारियों को मंगलवार को एक खुली कोयले की खान के पास से हिरासत में लिया। यहां ये लोग खदान के विस्तार के वास्ते रास्ता बनाने के लिए एक गांव के विध्वंस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।

बर्लिन। पश्चिमी जर्मनी में पुलिस ने स्वीडिश जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थुनबर्ग और अन्य प्रदर्शनकारियों को मंगलवार को एक खुली कोयले की खान के पास से हिरासत में लिया। यहां ये लोग खदान के विस्तार के वास्ते रास्ता बनाने के लिए एक गांव के विध्वंस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: भारतीय-अमेरिकी Krishna Vavilala एमएलके ग्रांडे परेड स्पेशल अवार्ड से सम्मानित

पश्चिमी जर्मन राज्य नॉर्थ राइन-वेस्टफेलिया में कई स्थानों पर खनन का विरोध कर रहे सैकड़ों लोगों में शामिल है, जो पिछले दो जलवायु कार्यकर्ताओं ने लुएत्ज़ेरथ गांव के नीचले इलाके में एक सुरंग में छिपकर स्थान छोड़ दिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़