Hafiz Saeed के राईट हैंड को मारी गोली, लाहौर में आखिरी सांंसे गिन रहा कश्मीर का हमलावर आतंकी हमजा

Hafiz Saeed
Social Media/AI
अभिनय आकाश । May 21 2025 12:38PM

लश्कर के टॉप आतंकवादी सैफुल्ला की हत्या किसी अज्ञात बंदूकधारी ने कर दी थी। हमजा सालों से कश्मीर सहित पूरे भारत में आतंक फैलाता रहा है।

ऑपरेशन सिंदूर अभी होल्ड पर है। लेकिन पाकिस्तान में आतंकवादियों पर स्ट्राइक अभी भी हो रही है। पाकिस्तान में लेटेस्ट हमला लश्कर ए तैयबा के सह संस्थापक आमिर हमजा पर हुआ है। जिसे कुछ अज्ञात हमलावरों ने उसके घर में गोली मार दी। हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद हमजा को लाहौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आमिर हमजा को लश्कर के चीफ हाफिज सईद का सबसे करीबी माना जाता है। अब तक उसकी असली हालत के बारे में पता नहीं चल पाया है। हालांकि आमिर हमजा पर हमला किसने और कैसे किया ये साफ नहीं है। कुछ अज्ञात हमलावरों ने आमिर को टारगेट किया। इससे पहले भी पाकिस्तान में आतंकवादियों को टारगेट किया जाता रहा है। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan Bomb Blast: आत्मघाती कार बम हमलावर ने स्कूल बस पर किया अटैक, तीन बच्चों समेत पांच की मौत, 38 घायल

लश्कर के टॉप आतंकवादी सैफुल्ला की हत्या किसी अज्ञात बंदूकधारी ने कर दी थी। हमजा सालों से कश्मीर सहित पूरे भारत में आतंक फैलाता रहा है। लश्कर-ए-तैयबा के सह-संस्थापक और वरिष्ठ आमिर हमजा र अपने आवास पर घायल हो गया और उसे पाकिस्तान के लाहौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आमिर हमजा, लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफ़िज़ सईद और अब्दुल रहमान मक्की का करीबी सहयोगी है। दोनों को संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकवादी घोषित किया गया है। यूनाइटेड स्टेट्स ट्रेजरी ने लश्कर-ए-तैयबा (LeT) को एक आतंकवादी संगठन के रूप में नामित किया है और आमिर हमजा को एक आतंकवादी के रूप में विशेष रूप से पहचाना है, उसके खिलाफ़ अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंध लगाए जाने की वकालत की है।

इसे भी पढ़ें: मुनीर की आंखों के सामने ऑपरेशन सिंदूर का पोस्टर, पाकिस्तानियों को भारतीयों ने कुछ तरह दिया मुंहतोड़ जवाब

अमेरिकी ट्रेजरी विभाग के अनुसार, हमजा लश्कर ए तैयबा की केंद्रीय सलाहकार समिति का सदस्य है। एलईटी के अमीर हाफ़िज़ मुहम्मद सईद के निर्देशन में अन्य संगठनों के साथ आतंकवादी संगठन के संबंधों को बनाए रखने में सक्रिय रूप से शामिल था। हमजा, 2010 तक, सईद की अध्यक्षता वाले एलईटी विश्वविद्यालय ट्रस्ट के एक अधिकारी और सदस्य के रूप में पद पर था। 2010 के मध्य में हमजा ने कथित तौर पर एलईटी के लिए प्रचार किया। इसके अतिरिक्त, हमजा, लश्कर-ए-तैयबा के तीन नेताओं में से एक था, जो हिरासत में लिए गए लश्कर-ए-तैयबा सदस्यों की रिहाई के लिए बातचीत में शामिल था। 

Latest World News in Hindi at Prabhasaksh     

All the updates here:

अन्य न्यूज़