इस देश तक नहीं पहुंच पाया कोरोना संक्रमण, महामारी पर देश ने कैसे किया नियंत्रण

corona
Saheen khan । Oct 26 2021 8:43AM

दुनियाभर में कोरोना की लहर ने किसी को नहीं छोड़ा। कई लोगों ने अपनी जिंदगियां खो दी तो कितनों ने अपने रिशतेदारों को खोया। इस संक्रमण से दुनियाभर में अभी तक करीब 50 लाख लोगों ने जान गंवाई है। इसने ऐसा मंजर बरपाया जिससे शायद ही कोई देश बच पाया हो।

नयी दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना की लहर ने किसी को नहीं छोड़ा। कई लोगों ने अपनी जिंदगियां खो दी तो कितनों ने अपने रिशतेदारों को खोया। इस संक्रमण से दुनियाभर में अभी तक करीब 50 लाख लोगों ने जान गंवाई है। इसने ऐसा मंजर बरपाया जिससे शायद ही कोई देश बच पाया हो। लोग जहां  इस वायरस से बचने के लिए घरों में कैद है वहीं दुनिया में एक ऐसा देश भी है जहां कोरोना का संक्रमण तक नहीं पहुंचा। इस महामारी से अछूता देश nzherald.co.nz के अनुसार दक्षिणी अटलांटिक महासागर के बीच में सिर्फ 120 वर्ग किमी क्षेत्रफल वाले द्वीप, वो द्वीप है जहां कोरोना नहीं पहुंचा। बताया जा रहा है कि सेंट हेलेना नाम का द्वीप दुनिया के उस स्थान में से एक है जहां कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है।

इस द्वीप पर मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग से है आजादी

एबीपी खबर के मुताबिक, सेंट हेलेना द्वीप पर एक भी संक्रमण न होने की वजह से फिलहाल यहां अभी तक न तो मास्क पहनने और न ही सोशल डिस्टेंसिंग की जरूरत  पड़ी है। हालांकि यहां के लोगों को व्यक्तिगत तौर पर स्वच्छ रहने की सलाह दी गई है।

इसे भी पढ़ें: सूडान के प्रधानमंत्री को खार्तूम स्थित उनके घर जाने की अनुमति दी गई: सेना

क्वारंटीन में रहते हैं पर्यटक

खबर के मुताबिक, यहां भले ही कोरोना न हो लेकिन यहां कोरोना संक्रमण के प्रकोप को रोकने के लिए द्वीप पर आने वाले सभी पर्यटकों को मूल रूप से हवाई अड्डे के कर्मचारियों के लिए अस्थायी आवास के रूप में बनाए गए ब्रैडली कैंप में 14 दिनों का आइसोलेशन पूरा करने के बाद ही एंट्री दी जाती है। हालांकि, इस साल जून में इसे घटाकर 10 दिनों का क्वारंटाइन कर दिया गया था।

सेंट हेलेना ब्रिटेन के ग्रीन जोन में है मौजूद

कई देशों ने कोरोना महामारी के दौरान बाहर से आने वाले लोगों पर रोक लगाई थी व्रिटेन ने भी कई देशों के यात्रियों के लिए कड़े नियम बनाए हैं। वहीं दक्षिणी अटलांटिक महासागर के इस द्वीप से वापस ब्रिटेन जा रहे नागरिकों को छूट मिली हुई है। आपको बता दें कि, ब्रिटेन ने सेंट हेलेना द्वीप को अपनी लिस्ट में ग्रीन जोन में रखा है, इसी तरह इस द्वीप से लौटने वालों को अमेरिका में क्वारंटाइन करने की आवश्यकता नहीं होती।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़