स्पेन में तूफान ग्लोरिया का कहर,11 लोगों की मौत, चार अब भी लापता

hurricane-gloria-in-spain-11-people-dead-four-still-missing
[email protected] । Jan 24 2020 11:11AM

स्पेन के पूर्वी और दक्षिणी तट पर तबाही मचाने वाले तूफान ग्लोरिया के कारण मरने वालों की संख्या बृहस्पतिवार को 11 हो गयी। अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है क्योंकि कातालोनिया और बालेरिक द्वीपसमूह पर चार लोग अब भी लापता हैं। हालांकि अब तूफान कमजोर पड़ गया है।

बार्सिलोना। स्पेन के पूर्वी और दक्षिणी तट पर तबाही मचाने वाले तूफान ग्लोरिया के कारण मरने वालों की संख्या बृहस्पतिवार को 11 हो गयी। बचावकर्मी चार लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। उत्तरपूर्वी कातालोनिया क्षेत्र में नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि तटीय अमेटला दे मार में मछली पकड़ रहे 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत के साथ ही अब तक मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 11 हो गयी।

इसे भी पढ़ें: दूसरा सीरिया नहीं बनेगा लीबिया, विश्वभर के नेताओं ने लिया शांति का संकल्प

इससे पहले काबासेस में एक वाहन के भीतर एक व्यक्ति का शव मिला था और पूर्वी एलिकेंट क्षेत्र के अल्कोई में भारी बारिश के कारण एक घर ढह गया और एक 75 वर्षीय महिला की मौत हो गई। इसके अलावा रविवार से तूफान की चपेट में आकर कुछ लोगों की मौत हो चुकी थी। तूफान के कारण तेज हवाएं, भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है।

इसे भी पढ़ें: चाँद पर जाने के लिए जापान के अरबपति को है लाइफ पार्टनर की तलाश, जल्द भरें यह फॉर्म

अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है क्योंकि कातालोनिया और बालेरिक द्वीपसमूह पर चार लोग अब भी लापता हैं। हालांकि अब तूफान कमजोर पड़ गया है। प्रधानमंत्री पेड्रो सानचेज ने तूफान से बुरी तरह प्रभावित कुछ इलाकों का बृहस्पतिवार को दौरा किया। तूफान ग्लोरिया से दक्षिण फ्रांस के कुछ हिस्से भी प्रभावित हुए। यहां पायरेनीस-ओरिएंटेल्स क्षेत्र से 1,500 लोगों को निकालना पड़ा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़