मैं मध्यप्रदेश का सिर्फ मुख्यमंत्री ही नहीं, बल्कि सीईओ भी हूं: शिवराज सिंह चौहान

I am not just the Chief Minister of Madhya Pradesh but also the CEO: Shivraj Singh Chauhan

अमेरिका के उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहा कि वह राज्य के सिर्फ मुख्यमंत्री ही नहीं बल्कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) भी हैं।

वाशिंगटन। अमेरिका के उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहा कि वह राज्य के सिर्फ मुख्यमंत्री ही नहीं बल्कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) भी हैं। ऐसे में यदि कोई समस्या होती है तो वह तत्काल उसका समाधान करेंगे।

 

चौहान इन दिनों अमेरिका की यात्रा पर हैं। उन्होंने यहां उद्योग जगत के कई प्रतिनिधियों और कारोबारियों के साथ कई बैठकें की हैं और उन्हें मध्य प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि माल एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू किए जाने के बाद मध्यप्रदेश एक कारोबारी माहौल मुहैया करा रहा है और यह देश में ‘लॉजिस्टिक’ और विनिर्माण का प्रमुख केंद्र है।

 

अमेरिका-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित एक संयुक्त गोलमेज बैठक में चौहान ने कहा, ‘‘मैं केवल मुख्यमंत्री नहीं हूं, बल्कि मध्यप्रदेश का सीईओ भी हूं। यदि वहां कोई समस्या है तो वह जल्द से जल्द उसका समाधान करने की कोशिश करेंगे। मध्य प्रदेश भारत में एक आदर्श राज्य बनकर उभर रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मध्यप्रदेश में आएं और निवेश करें।’’ राज्य के अधिकारियों ने राज्य सरकार की निवेशक अनुकूल नीतियों के बारे में विस्तृत ब्यौरा दिया।

 

उन्होंने कहा कि भारत तेज गति से विकास कर रहा है। ‘‘जब से नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने हैं तब से व्यवस्था में कोई नीतिगत जड़ता नहीं रही है। निर्णय तुरंत और तेजी से लिए जा रहे हैं। उच्च वृद्धि दर बनी हुई है।’’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़