चुनावों के लिए तैयार रहे पाकिस्तान, इमरान खान ने खेला नया दांव, राष्ट्रपति से नेशनल असेंबली को भंग करने की सिफारिश

Imran Khan
प्रतिरूप फोटो

प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान के लोगों को चुनाव के लिए तैयार रहने की सलाह दी। इमरान खान ने कहा कि मैंने राष्ट्रपति से नेशनल असेंबली को भंग करने की सिफारिश की है और हम लोकतांत्रिक तरीके से आवाम के पास जाएं और वो फैसला करें कि वो किसको चाहती है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में अविश्वास प्रस्ताव के खारिज होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाहरी ताकतों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से तैयार किए गए अविश्वास प्रस्ताव को डिप्टी स्पीकर ने खारिज कर दिया है, इसके लिए मैं पूरी कौम को बधाई देता हूं। मुझे कल से इतने लोग पैनाम दे रहे थे कि क्या हो रहा है ? सारी कौम के साथ गद्दारी हो रही थी, गद्दार बैठे हुए थे, साजिश हो रही थी। 

इसे भी पढ़ें: इमरान सरकार के खिलाफ नहीं हुआ मतदान, अविश्वास प्रस्ताव खारिज, 25 अप्रैल तक संसद स्थगित 

चुनावों के लिए तैयार रहे पाकिस्तान

इमरान खान ने पाकिस्तान के लोगों को चुनाव के लिए तैयार रहने की सलाह दी। इमरान खान ने कहा कि मैंने राष्ट्रपति से नेशनल असेंबली को भंग करने की सिफारिश की है और हम लोकतांत्रिक तरीके से आवाम के पास जाएं और वो फैसला करें कि वो किसको चाहती है। कोई बाहर से साजिश और पैसों की बोरियों से खरीदकर लोगों के किस्मत का फैसला ना करें। वो लोग जो अचकन सिलवाकर बैठे हैं और करोड़ों रुपए लोगों को खरीदने के लिए खर्च किया है, यह सारा पैसा जाया होगा।

उन्होंने कहा कि बाहर से कोई साजिश और इस तरह के भ्रष्ट लोग इस मुल्क की तकदीर का फैसला न करें। उन्होंने कहा कि कौम को देश का फैसला करना है। 

इसे भी पढ़ें: अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले इमरान खान ने अपनी पार्टी के सांसदों को दिलाया जीत का यकीन 

अविश्वास प्रस्ताव हुआ खारिज

इमरान खान सरकार के खिलाफ नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर रविवार को मतदान होना था लेकिन डिप्टी स्पीकर ने बाहरी ताकतों का हवाला देते हुए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया और 25 अप्रैल तक सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़