Musk से बात नहीं करूंगा, उनका दिमाग खराब हो गया है, दोस्त से रूठे ट्रंप, सुलह कराने की प्लानिंग में लगे व्हाइट हाउस के सहयोगी

Musk
ChatGPT
अभिनय आकाश । Jun 6 2025 6:35PM

ट्रंप ने एबीसी न्यूज से उल्टे पूछा कि आपका मतलब उस आदमी से है जिसका दिमाग खराब हो गया है। ट्रंप ने आगे कहा कि फिलहाल वे उनसे बात करने में इच्छुक नहीं हैं और मस्क उनसे बात करना चाहते हैं, लेकिन वह टेस्ला के सीईओ से बात करने के लिए तैयार नहीं हैं।

एलन मस्क के साथ सार्वजनिक विवाद के एक दिन बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें टेस्ला के सीईओ से बातचीत करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। जब उनसे उन रिपोर्टों के बारे में पूछा गया कि आज बाद में उनकी मस्क के साथ बातचीत निर्धारित है, तो ट्रंप ने एबीसी न्यूज से उल्टे पूछा कि आपका मतलब उस आदमी से है जिसका दिमाग खराब हो गया है। ट्रंप ने आगे कहा कि फिलहाल वे उनसे बात करने में इच्छुक नहीं हैं और मस्क उनसे बात करना चाहते हैं, लेकिन वह टेस्ला के सीईओ से बात करने के लिए तैयार नहीं हैं। 

इसे भी पढ़ें: सैटेलाइट से इंटरनेट...Trump को आइना दिखाने वाले एलन मस्क के लिए भारत से आ गई गुड न्यूज

इससे पहले पोलिटिको ने बताया था कि व्हाइट हाउस के सहयोगियों ने दुनिया के दो सबसे शक्तिशाली लोगों के बीच शांति स्थापित करने के लिए अरबपति टेस्ला के सीईओ के साथ शुक्रवार को एक कॉल निर्धारित की है। वे कथित तौर पर राष्ट्रपति को मस्क की सार्वजनिक आलोचना को नरम करने के लिए मनाने का भी प्रयास कर रहे थे ताकि आगे किसी भी तरह की असुविधाजनक स्थिति को रोका जा सके। अपने सबसे मजबूत समर्थकों में से एक मस्क के साथ सार्वजनिक बातचीत के बारे में पूछे जाने पर ट्रम्प ने पोलिटिको से कहा ओह, यह ठीक है। 

इसे भी पढ़ें: साथ खड़े होने पर गर्व...एलन मस्क-डोनाल्ड ट्रंप विवाद के बीच जेडी वेंस का आया बड़ा बयान

ट्रम्प और मस्क के बीच  तनाव की शुरुआत तब हुई जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने टेलीविजन पर ओवल ऑफिस में कहा कि वे बहुत निराश हैं। उनके पूर्व सहयोगी और शीर्ष दानकर्ता ने कांग्रेस के समक्ष उनके बिग ब्यूटीफुल बिल की आलोचना की थी। डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि मैं एलन से बहुत निराश हूँ। मैंने एलन की बहुत मदद की है। एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, ट्रम्प ने यह भी कहा कि दुनिया के सबसे अमीर आदमी को व्हाइट हाउस की याद आती है और वह ट्रम्प डिरेंजमेंट सिंड्रोम से पीड़ित हैं।

Stay updated with Latest International News in Hindi on Prabhasakshi    

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़