- |
- |
दो बार महाभियोग झेलने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप
- अंकित सिंह
- जनवरी 14, 2021 00:23
- Like

सांसदों जैमी रस्किन, डेविड सिसिलिने और टेड लियू ने महाभियोग का प्रस्ताव तैयार किया है जिसे प्रतिनिधि सभा के 211 सदस्यों ने सह-प्रायोजित किया। इसे सोमवार को पेश किया गया था।
कैपिटल बिल्डिंग (अमेरिकी संसद भवन) पर पिछले सप्ताह हुए हिंसक हमले के मद्देनजर अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर डेमोक्रेटिक नेताओं के नियंत्रण वाली अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में पास हो गया है। महाभियोग प्रस्ताव पर मतदान के साथ ही ट्रंप अमेरिका के इतिहास में पहले ऐसे राष्ट्रपति बन बन गए हैं जिनके खिलाफ दो बार महाभियोग चलाया गया।
इससे पहले डेमोक्रेटिक नेताओं के नियंत्रण वाली अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने एक प्रस्ताव पारित कर निवर्तमान उपराष्ट्रपति माइक पेंस से अपील की थी कि वह राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को पद से हटाने के लिए 25 व संशोधन लागू करें। इस प्रस्ताव को 205 के मुकाबले 223 मतों से मंगलवार को पारित किया गया था। हालांकि, माइक पेंस स्पीकर नैंसी पॉलिसी को चिट्ठी लिखकर साफ कह चुके हैं कि वह ट्रंप को पद से हटाने की इजाजत नहीं देंगे।We know that the President of the United States incited this insurrection, this armed rebellion against our common country. He must go, he is a clear & present danger to the nation that we all love: US House Speaker Nancy Pelosi during debate on impeachment of President Trump pic.twitter.com/g3KSAowsB7
— ANI (@ANI) January 13, 2021
इसे भी पढ़ें: अमेरिका में हो सकता है सशस्त्र विरोध प्रदर्शन, 50 राज्यों को FBI ने भेजा अलर्ट
सांसदों जैमी रस्किन, डेविड सिसिलिने और टेड लियू ने महाभियोग का प्रस्ताव तैयार किया है जिसे प्रतिनिधि सभा के 211 सदस्यों ने सह-प्रायोजित किया। इसे सोमवार को पेश किया गया था। इस महाभियोग प्रस्ताव में निर्वतमान राष्ट्रपति पर अपने कदमों के जरिए छह जनवरी को ‘‘ राजद्रोह के लिए उकसाने’’का आरोप लगाया गया है। इसमें कहा गया है कि ट्रंप ने अपने समर्थकों को कैपिटल बिल्डिंग (संसद परिसर) की घेराबंदी के लिए तब उकसाया, जब वहां इलेक्टोरल कॉलेज के मतों की गिनती चल रही थी और लोगों के धावा बोलने की वजह से यह प्रक्रिया बाधित हुई। इस घटना में एक पुलिस अधिकारी समेत पांच लोगों की मौत हो गई। प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने मंगलवार रात को ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की सुनवाई के प्रबंधकों को नियुक्त किया। इसके मुख्य प्रबंधक सांसद रस्किन हैं।
सुलेमानी की हत्या नहीं भूला ईरान, ट्रंप को दी ये चेतावनी!
- अभिनय आकाश
- जनवरी 22, 2021 20:32
- Like

ईरान की तरफ से एक ऐसी तस्वीर साझा की गई है जिससे ट्रंप की जान को खतरा होने के संकते दिए गए हैं। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने डोनाल्ड ट्रंप जैसे दिखने वाले एक गोल्फ खेलते इंसान की तस्वीर साझा की है, जिसे ड्रोन के जरिये टार्गेट किया गया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ईरान को लेकर स्टैंड और उसके जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराए जाने की कवायद दुनिया के सामने है। ईरान और अमेरिका के बीच तनाव इतना बढ़ता दिखा कि पूरी दुनिया पर एक समय युद्ध के बादल मंडराने लगे थे। डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले को नेशनल प्राइड की तरह से पेश किया था जबकि ईरान के सर्वोच्च नेता ने इस हमले का बदला लेने की कसम खाई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईरान की तरफ से एक ऐसी तस्वीर साझा की गई है जिससे ट्रंप की जान को खतरा होने के संकते दिए गए हैं। हालांकि बाद में ये एकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप का Facebook चालू होगा या नहीं? ओवरसाइट बोर्ड करेगा निर्णय
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने डोनाल्ड ट्रंप जैसे दिखने वाले एक गोल्फ खेलते इंसान की तस्वीर साझा की है, जिसे ड्रोन के जरिये टार्गेट किया गया है। तस्वीर में गोल्फ खेल रहे शख्स के बालों का रंग सुनहरा है। इसके साथ ही गोल्फ कोर्स भी कुछ-कुछ वैसा ही है जैसा कि फ्लोरिडा में ट्रंप के रिजाॅर्ट मार ए लेगो में है। इसके साथ ही ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या का बदला लेने की कसम को दोहराया है। समाचार एजेंसी रायटर्स की खबर के अनुसार खामनेई ने लिखा है कि जिन लोगों ने जनरल सुलेमानी के कत्ल का हुक्म दिया और जिन्होंने इसे अंजाम दिया है उन्हें अंजाम भुगतना होगा।
भारत के कोरोना गिफ्ट पर शेख हसीना ने पीएम मोदी को कहा धन्यावाद
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 22, 2021 18:24
- Like

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने उपहार के रूप में कोविड-19 रोधी टीका उपलब्ध कराने पर मोदी का धन्यवाद व्यक्त किया।ढाका ट्रिब्यून में छपी खबर के अनुसार हसीना ने कहा कि टीकाकरण को किस तरह अंजाम दिया जाएगा, सरकार इस बारे में पहले ही योजना बना चुकी है।
ढाका। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने देश को उपहार के रूप में कोविड-19 रोधी टीके की 20 लाख से अधिक खुराक उपलब्ध कराने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद व्यक्त किया है। भारत ने बृहस्पतिवार को ‘कोविडशील्ड’ टीके की 20 लाख से अधिक खुराक औपचारिक रूप से बांग्लादेश को सौंपीं। यह टीका भारत निर्मित है। हसीना ने ढाका विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन सम्मेलन में बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘मैं उपहार के रूप में टीका भेजने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद व्यक्त करती हूं।’’
इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने बाइडेन के लिए छोड़ा पत्र, क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को करेंगे फोन?
ढाका ट्रिब्यून में छपी खबर के अनुसार हसीना ने कहा कि टीकाकरण को किस तरह अंजाम दिया जाएगा, सरकार इस बारे में पहले ही योजना बना चुकी है। हसीना ने कहा, ‘‘हमने देश में कोविड-19 संबंधी स्थिति का सामना करने के लिए सभी कदम उठाए हैं।’’ उपहार के रूप में मिली टीके की खेप के अतिरिक्त बांग्लादेश भारत से कोरोना वायरस रोधी टीके की तीन करोड़ खुराक की खरीद भी करनेवाला है। हसीना ने उम्मीद जताई कि भारत से बांग्लादेश द्वारा खरीदे गए टीके 25-26 जनवरी तक पहुंच जाएंगे। बांग्लादेश में महामारी की वजह से अब तक 7,966लोगों की मौत हुई है और अब तक संक्रमण की चपेट में आए लोगों की संख्या 5,30,270 है। भारत ने बृहस्पतिवार को नेपाल को भी कोविड रोधी टीके की 10 लाख खुराक सौंपीं। बुधवार को भारत ने टीके की 1,50,000 खुराक भूटान को तथा 100,000खुराक मालदीव को सौंपी थीं।
रूस ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के इस प्रस्ताव का किया स्वागत
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 22, 2021 18:16
- Like

रूस ने अमेरिका के साथ परमाणु संधि की अवधि विस्तारित करने के बाइडन के प्रस्ताव का स्वागत किया।व्हाइट हाउस ने बृहस्पतिवार को कहा था कि बाइडन ने रूस को ‘न्यू स्टार्ट ’ संधि की अवधि पांच साल के लिए विस्तारित करने का प्रस्ताव दिया है।
मास्को। रूसी राष्ट्रपति भवन ‘क्रेमलिन’ ने अमेरिका के साथ परमाणु हथियार नियंत्रण संधि की अवधि विस्तारित करने के अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रस्ताव का स्वागत किया है। इस संधि की समय सीमा दो हफ्ते से भी कम समय में समाप्त होने जा रही है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने कहा कि रूस इस संधि की अवधि विस्तारित करने के पक्ष में है और वह अमेरिकी प्रस्ताव के विवरण को देखना चाहता है।
इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने बाइडेन के लिए छोड़ा पत्र, क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को करेंगे फोन?
व्हाइट हाउस ने बृहस्पतिवार को कहा था कि बाइडन ने रूस को ‘न्यू स्टार्ट ’ संधि की अवधि पांच साल के लिए विस्तारित करने का प्रस्ताव दिया है। इस संधि पर 2010 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा और रूस के तत्कालीन राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव ने हस्ताक्षर किये थे। संधि के तहत प्रत्येक देश 1,550 से अधिक तैनात परमाणु आयुध नहीं रख सकता। इस संधि की समय सीमा पांच फरवरी को समाप्त हो रही है।

