सत्ता गंवाने के बाद इमरान खान को EC से लगा करारा झटका, PTI ने अमेरिकी संगठन समेत 34 विदेशी चंदे लिए

Imran Khan
ANI
अभिनय आकाश । Aug 2 2022 12:36PM

पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) ने मंगलवार को अवैध विदेशी फंडिंग मामले पर अपने फैसले में कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने प्रतिबंधित धन प्राप्त किया था। इसके साथ ही पीटीआई को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

पाकिस्तान में सत्ता गंवाने के  बाद इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) को आज बड़ा झटका लगा है। जांच में विदेशी फंडिंग की बात साबित हो गई है। इमारन खान की पार्टी को अमेरिकी संगठन समेत 34 बार विदेशी चंदे प्राप्त हुए। पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने इमरान खान की राजनीतिक पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के खिलाफ मंगलवार को फैसला सुनाया है। पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) ने मंगलवार को  अवैध विदेशी फंडिंग मामले पर अपने फैसले में कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने प्रतिबंधित धन प्राप्त किया था। इसके साथ ही पीटीआई को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। आयोग ने पाया कि धन उगाहने में 34 देशों से दान लिया गया था। जियो न्यूज ने बताया कि इनमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूएई शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी सेना के हेलीकॉप्टर के बलूचिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका

चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि पीटीआई ने एक अमेरिकी व्यवसायी से भी पैसा लिया है। अपने फैसले में चुनाव आयोग ने 'अज्ञात खातों' का अवलोकन किया और कहा कि खातों को छिपाना "संविधान का उल्लंघन" है। इसके अलावा, यह पाया गया कि पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ने एक गलत नामांकन फॉर्म I जमा किया। ईसीपी ने यह बताने के लिए पीटीआई को कारण बताओ नोटिस जारी करने का फैसला किया कि आयोग को प्राप्त धन को जब्त क्यों नहीं करना चाहिए। ईसीपी ने सोमवार को मामले की वाद सूची जारी की। कारण सूची से पता चला कि मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सिकंदर सुल्तान राजा की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय पीठ द्वारा फैसले की घोषणा की जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: इमरान की पार्टी से जुड़े विदेशी कोष मामले में पाकिस्तान का निर्वाचन आयोग मंगलवार को फैसला सुनाएगा

पीटीआई को अबराज के संस्थापक आरिफ नकवी से संबंधित वूटन क्रिकेट क्लब से धन प्राप्त हुआ था। धन एक चैरिटी मैच के माध्यम से उत्पन्न किया गया था और एक अरब व्यक्तित्व ने भी बड़ी मात्रा में पैसा लगाया था। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, फंड एक चैरिटी मैच के जरिए जुटाया गया था और एक अरब शख्सियत ने भी बड़ी रकम जमा की थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़