इमरान खान सरकार के पास दूरदर्शिता का अभाव: पीएमएल-एन

imran-khan-government-lacks-foresight-pml-n
[email protected] । Dec 1 2018 5:33PM

प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार के 100 दिन पूरे होने के बाद विपक्षी दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएलएन) ने निशाना साधते हुए कहा,

इस्लामाबाद। प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार के 100 दिन पूरे होने के बाद विपक्षी दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएलएन) ने निशाना साधते हुए कहा, कि सत्तारूढ़ पार्टी के पास ‘‘दूरदर्शिता’’ और ‘‘क्षमता’’ के अभाव के कारण देश में आर्थिक और सामाजिक संकेतकों में गिरावट आ रही है। पीएनएल-एन नेताओं ने शुक्रवार देर रात को श्वेत पत्र जारी किया। इसी दिन प्रधानमंत्री खान ने अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने का जश्न मनाया और कहा कि देश प्रगति की राह पर है।


यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में 18 अंतरराष्ट्रीय एनजीओ ने किया संचालन बंद

श्वेत पत्र के अनुसार, ‘‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेतृत्व वाले प्रशासन के पहले तीन महीने के दौरान सभी आर्थिक और सामाजिक संकेतकों में गिरावट दिख रही है।’’पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने वित्त मंत्री असद उमर को एक सार्वजनिक बहस के लिए उनके साथ बैठकर पूर्ववर्ती पीएमएल-एन और मौजूदा सरकार के प्रदर्शन की तुलना करने की चुनौती दी।


यह भी पढ़ें- भारत, रूस और चीन ने 12 साल बाद की दूसरी त्रिपक्षीय वार्ता

उन्होंने आरोप लगाया कि कर एमनेस्टी योजना के तहत प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन अलीमा खान को भी पिछले साल लाभ मिला।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़