भारत-पाक बातचीत पर दिया बेतुका बयान, तालिबान पर सवाल सुनते ही भागने पर मजबूर हुए इमरान

imran
अभिनय आकाश । Jul 16 2021 5:26PM

तालिबान से जुड़ा सवाल सुनते ही इमरान खान पत्रकारों के सामने से चले गए और कोई जवाब नहीं दिया। पत्रकार इमरान खान से सवाल पूछते रहे कि क्या तालिबान पर आपका कंट्रोल नहीं है? लेकिन ये सवाल सुनते ही इमरान खान भागने पर मजबूर हो गए।

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान उज्बेकिस्तान के ताशकंद में मध्य-दक्षिण एशिया सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। जहां उन्होंने भारत पाकिस्तान संबंधों पर बेतुका बयान देते हुए इमरान खान ने कहा कि दोनों देशों के संबंध इसलिए नहीं सुधर रहे क्योंकि आरएसएस की विचारधारा सामने आ जाती है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने समाचार एजेंसी एएनआई ने सवाल पूछा कि 'क्या बात और आतंकवाद साथ-साथ चल सकते हैं?' इस पर इमरान खान ने जवाब देने के बजाय सीधे आरएएस का नाम ले लिया। इसी बीच उनसे तालिबान को लेकर सवाल पूछा गया तो तालिबान से जुड़े सवाल सुनकर भाग खड़े हुए। तालिबान से जुड़ा सवाल सुनते ही इमरान खान पत्रकारों के सामने से चले गए और कोई जवाब नहीं दिया। पत्रकार इमरान खान से सवाल पूछते रहे कि क्या तालिबान पर आपका कंट्रोल नहीं है? लेकिन ये सवाल सुनते ही इमरान खान भागने पर मजबूर हो गए। 

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान के उप-राष्ट्रपति ने खोली पाकिस्तान की पोल! बताया कैसे कर रहा तालिबान की मदद

बता दें कि पाकिस्‍तान इमरान खान उज्बेकिस्तान के ताशकंद में मध्य-दक्षिण एशिया सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में क्षेत्रीय संपर्क पर दो दिवसीय सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस सम्मेलन में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और अन्य कई मध्य तथा दक्षिण एशियाई देशों के नेता भाग ले रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि 15-16 जुलाई को आयोजित उच्च स्तरीय सम्मेलन का उद्देश्य मध्य एशिया और दक्षिण एशिया के बीच कनेक्टिविटी को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ावा देने के लिए एक व्यापक खाका तैयार करना है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़