Dhaka blast : मृतकों की संख्या 18 हुई

Dhaka blast
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

अधिकारियों के अनुसार पुराने ढाका के भीड़भाड़ वाले गुलिस्तान इलाके में मंगलवार को हुए भीषण विस्फोट में 150 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन स्थानीय निवासियों को संदेह है कि इमारत के अंदर अवैध रूप से रखे रसायन के कारण विस्फोट हुआ।

बांग्लादेश की राजधानी ढाका की एक ऊंची इमारत में विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई वहीं गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने बुधवार को कहा कि इस घटना की जांच के लिए देश के पास पर्याप्त विशेषज्ञता है। अधिकारियों के अनुसार पुराने ढाका के भीड़भाड़ वाले गुलिस्तान इलाके में मंगलवार को हुए भीषण विस्फोट में 150 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन स्थानीय निवासियों को संदेह है कि इमारत के अंदर अवैध रूप से रखे रसायन के कारण विस्फोट हुआ।

प्रभावित इमारत का इस्तेमाल ज्यादातर कार्यालय और व्यावसायिक परिसर के तौर पर किया जा रहा था। खान ने बुधवार को घटना स्थल का दौरा करने के बाद पत्रकारों से कहा कि बम निरोधक इकाइयों के साथ ही पुलिस, सेना और दमकल सेवा के कर्मी इसकी जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच के लिए देश के पास पर्याप्त विशेषज्ञता है लेकिन अगर देश के विशेषज्ञ जांच करने में नाकाम रहते हैं तो हम विदेशी विशेषज्ञों से मदद लेंगे।

‘‘डेली स्टार’’ समाचार पत्र ने खान के हवाले से कहा कि जांच निष्पक्ष होनी चाहिए। और 100 से अधिक अन्य घायल हो गए। पुलिस और स्थानीय लोगों ने यह जानकारी दी। दमकल सेवा नियंत्रण कक्ष ने कहा कि पुराने ढाका के भीड़भाड़ वाले गुलिस्तान इलाके में शाम करीब 4:50 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुए विस्फोट के बाद 200 दमकलकर्मियों वाली 11 दमकल इकाइयों को मौके पर भेजा गया। दमकल सेवा के एक अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, “अब तक 16 शव मिले हैं, लेकिन मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।’’

एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, जिससे मरने वालों की संख्या 17 हो गई। विस्फोट के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका। स्थानीय दुकानदार सफायेत ​​हुसैन ने ‘द डेली स्टार’ अखबार को बताया, “पहले तो मुझे लगा कि यह भूकंप है। विस्फोट से पूरा सिद्दीक बाजार हिल गया।” उन्होंने बताया, “मैंने क्षतिग्रस्त इमारत के सामने 20-25 लोगों को सड़क पर पड़े देखा। वे गंभीर रूप से घायल थे और खून बह रहा था। वे मदद के लिए चिल्ला रहे थे।

कुछ लोग दहशत में इधर-उधर भार रहे थे।” ‘रैपिड एक्शन बटालियन’ का बम निरोधक दस्ता इमारत का निरीक्षण करने के लिए घटनास्थल के लिए रवाना हुआ। बाद में सेना का बम निरोधक दस्ता भी इस अभियान में शामिल हो गया। डीएमसीएच पुलिस चौकी के निरीक्षक बच्चू मिया ने बताया कि कई घायलों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। ढाका, सात मार्च बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मंगलवार को सात मंजिला इमारत में हुए विस्फोट में दो महिलाओं सहित कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस और स्थानीय लोगों ने यह जानकारी दी। दमकल सेवा नियंत्रण कक्ष ने कहा कि पुराने ढाका के भीड़भाड़ वाले गुलिस्तान इलाके में शाम करीब 4:50 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुए विस्फोट के बाद 200 दमकलकर्मियों वाली 11 दमकल इकाइयों को मौके पर भेजा गया। दमकल सेवा के एक अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, “अब तक 16 शव मिले हैं, लेकिन मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि बचाव अभियान में उनकी तलाश जारी है।”

विस्फोट के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका। स्थानीय दुकानदार सफायेत ​​हुसैन ने ‘द डेली स्टार’ अखबार को बताया, “पहले तो मुझे लगा कि यह भूकंप है। विस्फोट से पूरा सिद्दीक बाजार हिल गया।” उन्होंने बताया, “मैंने क्षतिग्रस्त इमारत के सामने 20-25 लोगों को सड़क पर पड़े देखा। वे गंभीर रूप से घायल थे और खून बह रहा था। वे मदद के लिए चिल्ला रहे थे। कुछ लोग दहशत में इधर-उधर भार रहे थे।” ‘रैपिड एक्शन बटालियन’ का बम निरोधक दस्ता इमारत का निरीक्षण करने के लिए घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। डीएमसीएच पुलिस चौकी के निरीक्षक बच्चू मिया ने बताया कि दर्जनों घायल लोगों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़