फ्रांस में 2018 में बलात्कार की शिकायतें तेजी से बढ़ी: गृह मंत्रालय

in-france-rape-complaint-increased-rapidly-in-201
[email protected] । Feb 1 2019 12:09PM

मंत्रालय की सांख्यिकी सेवा की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘ये आंकडे़ हार्वे वाइंस्टाइन के हाथों महिलाओं के उत्पीड़न...और उसके बाद शुरू हुए मीटू अभियान की पृष्ठभूमि में फैली जागरुकता के बीच सामने आए हैं।’’

पेरिस। फ्रांस में 2018 में बलात्कार तथा यौन अपराधों से जुड़ी शिकायतों में तेजी से वृद्धि हुई है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों में इस बात का खुलासा हुआ है। आंकडो़ं के मुताबिक, बलात्कार की शिकायतें 17 फीसदी वहीं यौन अपराध से जुड़ी शिकायतें 20 फीसदी तक बढ़ गई हैं।

मंत्रालय की सांख्यिकी सेवा की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘ये आंकडे़ हार्वे वाइंस्टाइन के हाथों महिलाओं के उत्पीड़न...और उसके बाद शुरू हुए मीटू अभियान की पृष्ठभूमि में फैली जागरुकता के बीच सामने आए हैं।’’

रिपोर्ट के अनुसार,‘‘ पीड़ितों की बड़ी संख्या इसलिए भी सामने आई है क्योंकि ऐसे मामलों की शिकायतें ज्यादा हुई हैं और इस प्रकार की हिंसा को बर्दाश्त नहीं करने की प्रवृत्ति बढ़ी है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़