ऐसी हैवानियत देखकर जल्लाद भी डर जाए! शख्स ने 6 बच्चों के सामने पत्नी के शरीर की बोटी-बोटी करके कड़ाहे में उबाला

children
Google Free License

जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को बुधवार को शहर के गुलशन-ए-इकबाल इलाके के एक निजी स्कूल की रसोई में एक कड़ाहे में नरगिस नामक महिला का शव मिला। पुलिस के मुताबिक बजौर एजेंसी का रहने वाला नरगिस का पति आशिक स्कूल में चौकीदार का काम करता था।

कराची। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक वीभत्स घटना में एक व्यक्ति द्वारा अपने छह बच्चों के सामने अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या करने के बाद उसके शव को कड़ाहे में उबालने का मामला सामने आया है। स्थानीय मीडिया की एक रिपोर्ट में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गयी।

जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को बुधवार को शहर के गुलशन-ए-इकबाल इलाके के एक निजी स्कूल की रसोई में एक कड़ाहे में नरगिस नामक महिला का शव मिला। पुलिस के मुताबिक बजौर एजेंसी का रहने वाला नरगिस का पति आशिक स्कूल में चौकीदार का काम करता था और करीब आठ से नौ महीने से बंद पड़े स्कूल के सर्वेंट क्वार्टर में रह रहा था।

इसे भी पढ़ें: के कामराज थे आजाद भारत के सबसे सफल 'किंगमेकर', स्वतंत्रता आंदोलन में भी निभाई थी अहम भूमिका

पुलिस ने कहा कि नरगिस की 15 वर्षीय बेटी ने उन्हें फोन कर इसकी सूचना दी। इस दर्दनाक घटना को अंजाम देने के बाद आशिक अपने तीन बच्चों के साथ वहां से फरार हो गया। जियो न्यूज ने जिला पूर्व के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अब्दुर रहीम शेराज़ी के हवाले से बताया कि आरोपी के अन्य तीन बच्चों को पुलिस ने अपने पास रखा है। एसएसपी शेराज़ी के मुताबिक बच्चे इस हादसे से बेहद डरे हुए और सदमे में हैं।

इसे भी पढ़ें: विराट कोहली के खराब फॉर्म से चिंतित पाक कप्तान बाबर आजम, बोले- यह वक्त भी गुजर जायेगा...

पुलिस नरगिस के शव को चिकित्सा और कानूनी औपचारिकताओं के लिए जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल केंद्र ले गई है। इस घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच और बच्चों के बयानों से पता चलता है कि संदिग्ध ने अपनी पत्नी को उनके सामने कड़ाहे में उबालने से पहले तकिये से उसका गला घोंट दिया था। महिला का एक पैर भी उसके शरीर से अलग हुआ मिला।

हालांकि, मीडिया रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है कि आशिक ने नरगिस को अन्य पुरुषों के साथ अवैध संबंध बनाने के लिए मजबूर किया और ऐसा करने से इनकार करने पर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी आशिक की तलाश शुरू कर दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़