यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए प्रयासों को लेकर भारत समेत कई देशों के संपर्क में हूं:गुतारेस

António Guterres

गुतारेस ने यहां संवाददाताओं से कहा, इस युद्ध को समाप्त करने के लिए मध्यस्थता के प्रयासों को लेकर मैं चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इजराइल और तुर्की सहित कई देशों के साथ करीबी संपर्क में हूं। उन्होंने कहा, शांति की अपील हर हाल में सुनी जानी चाहिए। यह त्रासदी रुकनी चाहिए। कूटनीति और वार्ता में देरी नहीं होनी चाहिए।

संयुक्त राष्ट्र|  संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने सोमवार को कहा कि वह यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने के लिए मध्यस्थता के प्रयासों को लेकर भारत और कई अन्य देशों के साथ करीबी संपर्क बनाए हुए हैं।

गुतारेस ने यूक्रेन के बिगड़ते हालात पर चिंता जताते हुए कहा कि यह यूक्रेन के लोगों पर जारी अत्याचार को रोकने और कूटनीति और शांति के रास्ते पर चलने का समय है।

गुतारेस ने यहां संवाददाताओं से कहा, इस युद्ध को समाप्त करने के लिए मध्यस्थता के प्रयासों को लेकर मैं चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इजराइल और तुर्की सहित कई देशों के साथ करीबी संपर्क में हूं। उन्होंने कहा, शांति की अपील हर हाल में सुनी जानी चाहिए। यह त्रासदी रुकनी चाहिए। कूटनीति और वार्ता में देरी नहीं होनी चाहिए।

गुतारेस ने कहा कि हमले के बाद से यूक्रेन में महिलाओं और बच्चों सहित कई निर्दोष लोग मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में सड़के, हवाई अड्डे और स्कूल तबाह हो गए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़