LOC पर बढ़ा तनाव, पाक का दावा- भारत के 2 विमान मार गिराए

increased-stress-on-loc-pakistan-claim-india-two-aircraft-killed
उन्होंने विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा, ‘‘ एक पायलट को जमीन पर मौजूद सैनिकों ने गिरफ्तार कर लिया।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने बुधवार को दावा किया कि उसने पाकिस्तानी वायु क्षेत्र में दो भारतीय सैन्य विमान मार गिराए और एक पायलट को गिरफ्तार कर लिया। सैन्य प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने एक ट्वीट में दावा किया कि एक विमान पाकिस्तानी कब्जे वाले क्षेत्र में गिरा, जबकि दूसरा जम्मू-कश्मीर में गिरा। 


उन्होंने विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा, ‘‘ एक पायलट को जमीन पर मौजूद सैनिकों ने गिरफ्तार कर लिया।  

इसे भी पढ़ें: ईरान ने अभ्यास के दौरान पनडुब्बी से क्रूज मिसाइल दागी

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़