भारत व अन्य देशों ने अफगानिस्तान की सरजमीं से आतंकवाद खत्म करने का आह्वान किया

terrorism
Prabhasakshi

भारत और कई अन्य देशों ने बुधवार को काबुल में ‘‘सच्चे मायनों में समावेशी’’ सरकार बनाने तथा अफगानिस्तान की सरजमीं से आतंकवाद खत्म करने का आह्वान किया। उन्होंने अफगानिस्तान की स्थिति पर मॉस्को प्रारूप के तहत विचार विमर्श के दौरान यह टिप्पणी की।

नयी दिल्ली। भारत और कई अन्य देशों ने बुधवार को काबुल में ‘‘सच्चे मायनों में समावेशी’’ सरकार बनाने तथा अफगानिस्तान की सरजमीं से आतंकवाद खत्म करने का आह्वान किया। उन्होंने अफगानिस्तान की स्थिति पर मॉस्को प्रारूप के तहत विचार विमर्श के दौरान यह टिप्पणी की।

इसे भी पढ़ें: फरवरी में प्लानिंग, नवंबर में इंप्लीमेंटेशन, अचानक लिया गया फैसला नहीं था नोटबंदी, मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया

रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वार्ता के मॉस्को प्रारूप के तहत हुई चौथी बैठक में रूस, भारत, चीन, पाकिस्तान, ईरान, कजाखस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के विशेष प्रतिनिधि तथा वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

इसे भी पढ़ें: 1 लाख की आबादी पर 170 पुलिसकर्मी, नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में CM नीतीश- पुलिस की संख्या बढेगी तभी गश्ती ठीक से होगी

रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि बैठक में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों ने अमेरिका द्वारा अफगानिस्तान की संपत्ति की कुर्की को पूरी तरह से हटाने की मांग की। रूसी विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक संयुक्त बयान के अनुसार कतर, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब और तुर्किये के प्रतिनिधि भी अतिथि के तौर पर बैठक में शामिल हुए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़