भारत ने अपने इतिहास का सबसे बड़ा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पूरा किया, PM मोदी ने इसे बताया साझा समृद्धि का ब्लूप्रिंट

Modi
प्रतिरूप फोटो
ANI
अभिनय आकाश । Jan 27 2026 1:54PM

पीएम मोदी ने कहा कि इस समझौते के तहत हम साथ मिलकर आईएमआए कॉरिडोर को आगे बढ़ाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज ग्लोबल ऑर्डर में उथल पुथल है। पीएम मोदी ने वैश्विक संस्थानों में रिफॉर्म का मुद्दा फिर से उठाया और कहा रिफॉर्म बहुत जरूरी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज से एक नया युग शुरू हुआ है। भारत-ईयू की ये समिट अहम क्षण है। पीएम मोदी ने साझा भविष्य के प्रति ईयू नेताओं के सहयोग के लिए पीएम ने धन्यवाद दिया।

भारत और यूरोपीय संघ ने मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) वार्ता के समापन की घोषणा करने वाले दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए। भारत और यूरोपीय संघ ने सुरक्षा एवं रक्षा साझेदारी समझौते के साथ ही आवागमन के लिए व्यापक ढांचा तैयार करने से जुड़े समझौते पर हस्ताक्षर किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने आज 27 देशों वाले यूरोपीय संघ के साथ अपना अब तक का सबसे बड़ा मुक्त व्यापार समझौता किया। यह सिर्फ एक व्यापार समझौता नहीं बल्कि साझा समृद्धि का एक नया खाका है। पिछले कुछ वर्षों में भारत और यूरोपियन यूनियन के संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, आर्थिक तालमेल और लोगों के बीच मजबूत संबंधों के चलते हमारी साझेदारी नई उच्चाइयों तक पहुंच रही हैं। आज हमारे बीच 180 बिलियन यूरो का ट्रेड है। 8 लाख से अधिक भारतीय यूरोपियन यूनियन के देशों में रह रहे हैं और सक्रिय योगदान दे रहे हैं...आज भारत ने अपने इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट संपन्न किया है।

इसे भी पढ़ें: 110 से सीधे 40% होगा टैरिफ, यूरोप से आने वाले इस सामान पर होगी 'महाबचत'

भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भारत और यूरोपियन यूनियन के संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, आर्थिक तालमेल और लोगों के बीच मजबूत संबंधों के चलते हमारी साझेदारी नई उच्चाइयों तक पहुंच रही हैं। आज हमारे बीच 180 बिलियन यूरो का ट्रेड है। 8 लाख से अधिक भारतीय यूरोपियन यूनियन के देशों में रह रहे हैं और सक्रिय योगदान दे रहे हैं...आज भारत ने अपने इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट संपन्न किया है। पीएम मोदी ने कहा कि इस समझौते के तहत हम साथ मिलकर आईएमआए कॉरिडोर को आगे बढ़ाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज ग्लोबल ऑर्डर में उथल पुथल है। पीएम मोदी ने वैश्विक संस्थानों में रिफॉर्म का मुद्दा फिर से उठाया और कहा रिफॉर्म बहुत जरूरी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज से एक नया युग शुरू हुआ है। भारत-ईयू की ये समिट अहम क्षण है। पीएम मोदी ने साझा भविष्य के प्रति ईयू नेताओं के सहयोग के लिए पीएम ने धन्यवाद दिया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़