30% टैरिफ कर दो माफ, अमेरिका से उठी मांग, भारत ने ट्रंप को दिया तगड़ा जवाब

भारत दुनिया में दालों का सबसे बड़ा उपभोक्ता है जो वैश्विक खपत का करीब 27% हिस्सा अकेले इस्तेमाल करता है। अमेरिकी सेनेटों ने आगे इस पत्र में लिखा भारत में मसूर, चना, सूखी बींस और मटर जैसे ज्यादा खाए जाने वाले दालें हैं।
एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टेरिफ को हथियार की तरह लेकर पूरे दुनिया में घूम रहे हैं। जहां वो कभी भी किसी भी देश को इससे डराने की कोशिश करने लगते हैं। सबसे हाल में उन्होंने यूरोपीय देशों को डराया है। जहां ग्रीनलैंड में उनके खिलाफ जाने पर टेरिफ लगाने की धमकी दी है। लेकिन वहीं अब भारत के जवाब से अमेरिका में हड़कंप मचा हुआ है। यह जवाब भारत ने टैरिफ लगा कर ही दिया है और अमेरिका में मांग उठने लगी है कि भारत से रिक्वेस्ट की जाए राहत देने की। दरअसल भारत अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बात चल रही है और इसी बातचीत के बीच अब भारत की तरफ से दालों के ऊपर लगाए गए टैरिफ को लेकर यह मांग उठने लगी है।
इसे भी पढ़ें: Venezuela संकट पर बोले Shashi Tharoor, यह सत्ता परिवर्तन नहीं, Trump का Oil गेम है
जहां अमेरिकी सेनेटरों ने भारत द्वारा दालों पर लगाए गए 30% टैरिफ को हटाने की मांग की है। आपको बता दें सेनेटर अमेरिकी कांग्रेस यानी वहां के संसद में अपने राज्य के चुने हुए प्रतिनिधि होते हैं और इन्हीं चुने हुए प्रतिनिधियों ने अब भारत के द्वारा लगाए गए टैरिफ को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में भारत अमेरिका ट्रेड एग्रीमेंट में दलहन वाली फसलों के लिए अनुकूल प्रावधान शामिल करने की मांग की गई है। यानी कि सीनेटर अमेरिका को फायदा देने वाले प्रावधान लाने की अपील कर रहे हैं। इन सेनेटरों का कहना है कि भारत को अमेरिकी पीली मटर पर लगाया गया 30% का टैक्स हटाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: ईरान के 'चाबहार' से पीछे हटा भारत? विदेश मंत्रालय ने इस पर जो कहा, ट्रंप के उड़ जाएंगे होश!
चिट्ठी में आगे बताया गया कि नॉर्थ डकोटा और मॉनटाना अमेरिका में मटर और दूसरी दलहन फसलों के सबसे बड़े उत्पादक राज्य हैं। वहीं भारत दुनिया में दालों का सबसे बड़ा उपभोक्ता है जो वैश्विक खपत का करीब 27% हिस्सा अकेले इस्तेमाल करता है। अमेरिकी सेनेटों ने आगे इस पत्र में लिखा भारत में मसूर, चना, सूखी बींस और मटर जैसे ज्यादा खाए जाने वाले दालें हैं। इसके बावजूद अमेरिकी दालों पर भारी टेररिफ लगाया गया है। उनका कहना है कि इससे अमेरिकी किसानों को भारतीय बाजार में अपने उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद बेचने में नुकसान उठाना पड़ रहा है। चिट्ठी में आगे बात की गई कि भारत ने 30 अक्टूबर 2025 को पीली मटर पर 30% टेरिफ लगाया था जो 1 नवंबर 2025 से लागू हो चुका है।
इसे भी पढ़ें: 'ग्रीनलैंड पर जो देश बीच में आयेगा उस पर टैरिफ ठोंकेगे', यह साधारण बयान नहीं, दुनिया को ट्रंप की खुली धमकी है
अमेरिकी सेनेटरों के द्वारा यह मांग ऐसे समय में आई है जब हाल ही में जानकारी सामने आई कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर कई चरणों की बातचीत हो चुकी है और जल्द ही इसको लेकर कोई ऐलान हो सकता है। इसलिए अब अमेरिका के भीतर से यह मांग उठ रही है और राष्ट्रपति ट्रंप से उनके ही देश के लोग भारत से बात करने की मांग कर रहे हैं। आपको बता दें कि भारत ने भी अमेरिकी टेरिफ को देखते हुए कई चीजों पर टेरिफ को बढ़ा दिया था। जिसमें से दाल भी शामिल है।
अन्य न्यूज़












