भारत, ओमान ने व्यापार समझौते, लाल सागर की स्थिति पर चर्चा की

red sea
ANI

गाजा में इजराइल के सैन्य हमले के जवाब में हूती विद्रोहियों द्वारा लाल सागर और क्षेत्र के अन्य रणनीतिक जलमार्गों पर विभिन्न मालवाहक जहाजों पर हमला करने से वैश्विक चिंताएं बढ़ रही हैं।

भारत और ओमान ने मस्कट में एक उच्च स्तरीय वार्ता के दौरान दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और गाजा तथा लाल सागर में सुरक्षा स्थिति सहित क्षेत्रीय घटनाक्रम की समीक्षा की।

नौवीं भारत-ओमान रणनीतिक वार्ता में दोनों पक्षों ने कहा कि एक व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर करने पर चर्चा प्रगति पर है और इसके शीघ्र अंतिम रूप देने से दोनों देशों को लाभ होगा।

सूत्रों ने बताया कि उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिसरी ने सोमवार को वार्ता में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने कहा कि रणनीतिक चर्चा स्पष्ट और रचनात्मक तरीके से हुई और दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय और द्विपक्षीय चिंता के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

सूत्रों ने कहा कि दोनों पक्षों ने गाजा संघर्ष से उत्पन्न क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की, जिसमें लाल सागर भी शामिल है। गौरतलब है कि गाजा में इजराइल के सैन्य हमले के जवाब में हूती विद्रोहियों द्वारा लाल सागर और क्षेत्र के अन्य रणनीतिक जलमार्गों पर विभिन्न मालवाहक जहाजों पर हमला करने से वैश्विक चिंताएं बढ़ रही हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़