राफा में हुए हवाई हमलों पर भारत का रिएक्शन, इजरायल ने इसे दुखद दुर्घटना माना

Rafah
Creative Common
अभिनय आकाश । May 30 2024 5:02PM

इजराइल द्वारा गाजा के रफह शहर पर हमले में कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई है। चश्मदीदों, आपात सेवा कर्मियों और अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह वह इलाका है जहां कुछ दिन पहले विस्थापित फलस्तीनियों के शिविर में आग लग गई थी।

राफा में हुए हवाई हमले पर भारत की प्रतिक्रिया सामने आई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि राफा में विस्थापन शिविर में नागरिकों की जान की दिल दहला देने वाली क्षति गहरी चिंता का विषय है। हमने जारी संघर्ष में लगातार नागरिक आबादी की सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का सम्मान करने का आह्वान किया है। हम यह भी नोट करते हैं कि इजरायली पक्ष ने पहले ही इसे एक दुखद दुर्घटना के रूप में जिम्मेदारी स्वीकार कर ली है और घटना की जांच की घोषणा की है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी छात्रों से कुरान पढ़ने और उसे समझने की अपील, रईसी की मौत का गम भुला अपने मिशन में जुटे ईरान के सुप्रीम लीडर

इजराइल द्वारा गाजा के रफह शहर पर हमले में कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई है। चश्मदीदों, आपात सेवा कर्मियों और अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह वह इलाका है जहां कुछ दिन पहले विस्थापित फलस्तीनियों के शिविर में आग लग गई थी। इजराइली सेना ने कहा है कि रविवार को विस्थापितों के शिविर में लगी आग संभवतः फलस्तीनी आतंकवादियों के हथियारों से हुए दूसरे विस्फोटों के कारण लगी होगी। आग लगने की घटना के संबंध में इजराइल की प्रारंभिक जांच के परिणाम मंगलवार को जारी किए गए। 

इसे भी पढ़ें: Israel Hamas War: इस्राइली सेना के समर्थन में उतरीं निक्की हेली, रॉकेट पर लिखा- खत्म कर दो

सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने बताया कि आग लगने के कारण की अभी भी जांच की जा रही है, लेकिन हमास के दो वरिष्ठ आतंकवादियों को निशाना बनाकर किए गए हमले से आग लगने की संभावना कम है क्योंकि इस दौरान बहुत छोटे हथियारों का इस्तेमाल किया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़