भारत ने विवाह समारोह स्थल में हुए ‘‘भयावह” बम विस्फोट की निंदा की

india-strongly-condemns-attack-on-kabul-wedding-blast
[email protected] । Aug 19 2019 4:51PM

भारत ने काबुल के विवाह समारोह स्थल में हुए ‘‘भयावह” बम विस्फोट की रविवार को कड़ी निंदा की। इस विस्फोट में 60 से अधिक लोग मारे गए थे। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वीभत्स आतंकवादी हमले को अंजाम देने वालों के साथ ही आतंकवादियों को पनाह देने वालों को “अतिशीघ्र” कानून के समक्ष लाया जाना चाहिए।

नयी दिल्ली। भारत ने काबुल के विवाह समारोह स्थल में हुए ‘‘भयावह” बम विस्फोट की रविवार को कड़ी निंदा की। इस विस्फोट में 60 से अधिक लोग मारे गए थे। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वीभत्स आतंकवादी हमले को अंजाम देने वालों के साथ ही आतंकवादियों को पनाह देने वालों को “अतिशीघ्र” कानून के समक्ष लाया जाना चाहिए। 

काबुल के अधिकारियों के मुताबिक इस्लामिक स्टेट से संबद्ध आत्मघाती हमलावर ने शनिवार की रात अफगान राजधानी के विवाह समारोह स्थल में हमला कर दिया था जिसमें 63 लोगों की मौत हो गई थी और 182 घायल हो गए थे।

इसे भी पढ़ें: काबुल में एक शादी समारोह में हुआ आत्मघाती हमला, 63 लोगों की मौत, 182 जख्मी

विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया, “भारत कल काबुल के विवाह समारोह स्थल में किए गए भयावह बम विस्फोट की कड़ी निंदा करता है जिसमें मासूम नागरिकों ने अपनी जान गंवाई।” इसमें कहा गया, “हम इस कायराना हमले के मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़