भारत की वैक्सीन मैत्री से घबराकर चीन चलने लगा कूटनीतिक चाल

India China nepal
अभिनय आकाश । Feb 6 2021 6:38PM

भारत के नक्शेकदम पर चलते हुए चीन ने कोवैक्स में एक करोड़ वैक्सीन की डोज देने की घोषणा की। इसके साथ ही कोरोना वैक्सीन पर कूटनीतिक चालें चल रहा है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की पहल पर विकासशील और गरीब देशों को निश्चचित संख्या में मुफ्त टीके उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कोवैक्स प्लान के तहत सभी देशों को समय पर और उचित मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराएं जाने का लक्ष्य तय किया गया है। भारत की ओर से भी पड़ोसी देशों को वैक्सीन मुहैया कराई है। जिसकी प्रशंसा डब्ल्यूएचओ और अमेरिका सहित कई देशों के द्वारा की गई। अब भारत के नक्शेकदम पर चलते हुए चीन ने कोवैक्स में एक करोड़ वैक्सीन की डोज देने की घोषणा की। इसके साथ ही कोरोना वैक्सीन पर कूटनीतिक चालें चल रहा है। 

इसे भी पढ़ें: नेपाल को मिली वैक्सीन की 10 लाख डोज, राजदूत ने भारत को बताया अच्छा पड़ोसी और मित्र

नेपाल के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने प्रदीप ग्यावली से फोन पर बात की और आश्वासन दिया कि टीका सहयोग में चीन नेपाल को प्राथमिकता देगा। वांग ने घोषणा की है कि चीन अनुदान के आधार पर नेपाल को कोविड-19 टीकों की 5 लाख डोज देगा। 

भारत की तरफ से मिली 10 लाख कोरोना वैक्सीन 

भारत की तरफ से नेपाल को कोरोना वैक्सीन की 10 लाख डोज दी गई है। भारत में नेपाल के राजदूत नीलांबर आचार्य ने कहा कि भारत सरकार ने हमें कोरोना वैक्सीन की 1 मिलियन डोज दिया है, जिसके लिए हम भारत सरकार के आभारी है। हमें विश्वास है कि हमें और वैक्सीन मिलेंगे। हम भारतीय सरकार और भारतीय लोगों को धन्यवाद करते हैं, वे एक अच्छे पड़ोसी और मित्र हैं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़