Indian राजदूत ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष से द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की

Indian Ambassador discusses
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

अमेरिकी कैपिटल (संसद परिसर) में मैक्कार्थी से मुलाकात के बाद संधू ने ट्वीट किया, “भारत-अमेरिका साझेदारी को और मजबूत करने तथा आपसी हितों से जुड़े अन्य मुद्दों पर हमारी उपयोगी चर्चा को आगे बढ़ाया।”

अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने मंगलवार को प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की। अमेरिकी कैपिटल (संसद परिसर) में मैक्कार्थी से मुलाकात के बाद संधू ने ट्वीट किया, “भारत-अमेरिका साझेदारी को और मजबूत करने तथा आपसी हितों से जुड़े अन्य मुद्दों पर हमारी उपयोगी चर्चा को आगे बढ़ाया।”

अमेरिका में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के बाद प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष का पद तीसरा सर्वोच्च पद है। संधू ने प्रतिनिधि सभा के रिपब्लिकन अध्यक्ष मैक्कार्थी से मुलाकात की तीन तस्वीरें ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, “कैपिटल में आज मैक्कार्थी से एक बार फिर मुलाकात कर बेहद खुशी हुई।” इससे पहले, संधू ने पिछले साल 21 नवंबर को मैक्कार्थी से मुलाकात की थी, जो उस समय प्रतिनिधि सभा में विपक्ष के नेता थे।

इस साल फरवरी में, कैलिफोर्निया में एक प्रतिष्ठित भारतीय-अमेरिकी जोड़े द्वारा संधू के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मैक्कार्थी ने भारतीय राजदूत को अपनी शुभकामनाएं भेजी थीं। अपने शुभकामना संदेश में, मैक्कार्थी ने कहा था कि वह प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष के रूप में भारत की यात्रा करने को लेकर उत्सुक हैं और दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करना जारी रखना चाहते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़