सिंगापुर में घूस देने के आरोप में अदालत ने सुनाई भारतीय को छह सप्ताह की जेल

indian-get-six-week-imprisonment-in-singapore-for-giving-bribe

द न्यू पेपर’ ने शुक्रवार को बताया कि पेरियासामी को निर्माण स्थल पर मच्छर प्रजनन जांच के बारे में पूर्व में सूचना प्राप्त करने के लिए कीट नियंत्रण कंपनी किलेम पेस्ट के लिए काम करने वाले एक भारतीय चंद्रन जगनाथन (30) और एक सिंगापुरी नागरिक तुंग ची क्योंग (48) को घूस देने के मामले में जेल की सजा सुनाई गई।

सिंगापुर। सिंगापुर में एक कीट नियंत्रक कंपनी के दो अधिकारियों को घूस देने और अपने साथ काम करने वाले कर्मचारियों की स्वास्थ्य सुरक्षा से समझौता करने के मामले में एक भारतीय नागरिक को छह सप्ताह कारावास की सजा दी गई है। मीडिया की एक खबर में यह जानकारी दी गई है।

इसे भी पढ़ें: कॉल सेंटर धोखाधड़ी में सिंगापुर से एक भारतीय को अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया

फेंझी इंजीनियरिंग सर्विसेज और रेमो इंडस्ट्रीज के एक निर्माण प्रबंधक के रूप में काम करने वाले मुतुकरूप्पन पेरियासामी (52) को एक कीट नियंत्रण कंपनी के दो अधिकारियों को 1,173 अमेरिकी डॉलर घूस देने और अपने कार्यस्थल पर होने वाले मच्छर प्रजनन निरीक्षण के बारे में पूर्व में सूचना प्राप्त करने पर जेल की सजा सुनाई गई है।

इसे भी पढ़ें: सिंगापुर के होटल में लगी आग, 500 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

‘द न्यू पेपर’ ने शुक्रवार को बताया कि पेरियासामी को निर्माण स्थल पर मच्छर प्रजनन जांच के बारे में पूर्व में सूचना प्राप्त करने के लिए कीट नियंत्रण कंपनी किलेम पेस्ट के लिए काम करने वाले एक भारतीय चंद्रन जगनाथन (30) और एक सिंगापुरी नागरिक तुंग ची क्योंग (48) को घूस देने के मामले में जेल की सजा सुनाई गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़