भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा ने श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति राजपक्षे से मुलाकात की

Mahinda Rajapaksa
ANI

राजपक्षे ने इस महीने की शुरुआत में पूर्व राष्ट्रपतियों को आजीवन आवास और भत्ते के प्रावधान वाले कानून के निरस्त होने के बाद सरकारी बंगला खाली कर दिया और तांगाले स्थित अपने निजी आवास में रहने चले गए।

रतीय उच्चायुक्त संतोष झा ने बुधवार को श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे से उनके निजी आवास पर मुलाकात की और द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न पहलुओं के साथ-साथ द्वीपीय राष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा की।

राजपक्षे ने इस महीने की शुरुआत में पूर्व राष्ट्रपतियों को आजीवन आवास और भत्ते के प्रावधान वाले कानून के निरस्त होने के बाद सरकारी बंगला खाली कर दिया और तांगाले स्थित अपने निजी आवास में रहने चले गए।

कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायोग के आधिकारिक हैंडल से ‘एक्स’ पर पोस्ट किया गया, ‘‘उच्चायुक्त संतोष झा ने श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे से मुलाकात की और भारत-श्रीलंका द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न पहलुओं के साथ-साथ श्रीलंका के राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़