अमेरिका में लुटेरों ने भारतीय छात्र की गोली मारकर की हत्या

Indian student shot dead by robbers at grocery store in US

अमेरिका के कैलिफोर्निया में किराने की एक दुकान पर कथित रूप से चार सशस्त्र लुटेरों ने 21 वर्षीय एक भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी।

वाशिंगटन। अमेरिका के कैलिफोर्निया में किराने की एक दुकान पर कथित रूप से चार सशस्त्र लुटेरों ने 21 वर्षीय एक भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। इन चार लुटेरों में भारतीय मूल का एक व्यक्ति भी शामिल बताया जा रहा है। स्थानीय समाचार पत्र फ्रेस्नोबी ने बताया कि धरमप्रीत सिंह जस्सर कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो शहर में एक गैस स्टेशन के निकट किराने की एक दुकान में ड्यूटी पर था तभी भारतीय मूल के एक व्यक्ति समेत चार सशस्त्र लुटेरे दुकान में लूटपाट करने के लिए उसमें घुस आए।

ऐसा बताया जा रहा है कि धरमप्रीत कैश काउंटर के पीछे छुप गया लेकिन नकदी और सामान लूटने के बाद वहां से जाते समय किसी एक लुटेरे ने उसे गोली मार दी। एक ग्राहक कुछ सामान खरीदने के लिए दुकान में आया और उसने धरमप्रीत का शव वहां देखा। इसके बाद इस घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी गई। धरमप्रीत मूल रूप से पंजाब का रहने वाला था। वह अकाउंटिंग का छात्र था और छात्र वीजा पर करीब तीन साल पहले अमेरिका आया था। पुलिस ने इस मामले में भारतीय मूल के 22 वर्षीय अठवाल को गिरफ्तार किया है। ऐसा माना जा रहा है कि वह उन चार संदिग्धों में शामिल है जिन्होंने लूटपाट की थी और कई गोलियां दागी थीं जिनमें से एक धरमप्रीत को लग गयी।

माडेरी काउंटी शेरिफ के कार्यालय के अनुसार पुलिस ने बताया कि फ्रेस्नो काउंटी शेरिफ के डिप्टी ने घटना की मीडिया कवरेज देखी। उन्होंने घटना के संदिग्धों और अठवाल के बीच कुछ समानताएं देखीं। माडेरी शेरिफ के जांचकर्ताओं ने पाया कि इस घटना में अठवाल के संदिग्ध हो सकता है।रिपोर्ट में कहा गया है कि संदिग्ध के लिए एक वारंट प्राप्त किया गया और उसे माडेरा डिपार्टमेंट ऑफ करेक्शन्स में स्थानांतरित किया जाएगा।

अठवाल के खिलाफ हत्या और लूटपाट के आरोप लगाए गए हैं। माडेरा शेरिफ जय वार्ने ने कहा, ‘‘धरमप्रीत पूरी तरह निर्दोष पीड़ित था। जब लूटपाट के दौरान उसकी हत्या की गई, उस समय वह केवल अपना काम कर रहा था।’’ शेरिफ के कार्यालय ने बताया कि जांचकर्ता अन्य संदिग्धों की तलाश कर रहे हैं और इस मामले में और जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़