12 सेकेंड और 5 राउंड गोली, कहां पीएम पर हो गई अंधाधुंध फायरिंग, भारत से लेकर अमेरिका तक में मच गया हड़कंप

Slovakia
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । May 16 2024 5:49PM

अस्पताल के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि फीको की हालत गुरुवार को गंभीर लेकिन स्थिर है। स्लोवाकिया की राष्ट्रपति जुजाना कैपुतोवा ने एक बयान जारी कर हमले की निंदा की है। उन्होंने हमले को क्रूर बताया और प्रधानमंत्री फिको के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है।

कैबिनेट बैठक के बाद स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको बाहर निकले और उसके बाद ऐसा कुछ हुआ कि जिसकी कल्पना खुद पीएम फिको ने भी नहीं की होगी। प्वाइंट ब्लैक रेंज से एक व्यक्ति ने एक के बाद एक स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री पर गोलियों की बौछार कर दी। कैबिनेट मीटिंग खत्म होने के बाद रॉबर्ट अपनी गाड़ी की ओर जा रहे थे। वहां उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी थी, जैसी किसी भी बड़ा शख्सियत को देखने के लिए उमड़ती है। उसी दौरान एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री के बॉडीगार्ड के सामने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। शख्स की तरफ से गोली भी एक साथ पांच चलाई गई। हालांकि उस व्यक्ति को भी तुरंत पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको को पेट में गोली लगी है। जिसके बाद वो घायल हो गए। पूरे सुरक्षा व्यवस्था के साथ उन्हें अस्पताल ले जाया गया। 

इसे भी पढ़ें: गिरफ्तारी के बाद इमरान खान की पहली झलक, वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोर्ट में हुए पेश

अस्पताल के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि फीको की हालत गुरुवार को गंभीर लेकिन स्थिर है। स्लोवाकिया की राष्ट्रपति जुजाना कैपुतोवा ने एक बयान जारी कर हमले की निंदा की है। उन्होंने हमले को क्रूर बताया और प्रधानमंत्री फिको के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है। हत्या के प्रयास ने मध्य यूरोपीय राष्ट्र को झकझोर कर रख दिया है। कई लोगों ने इस हमले के लिए आंशिक रूप से अत्यधिक राजनीतिक ध्रुवीकरण को जिम्मेदार ठहराया है जिसने देश को विभाजित कर दिया है। जिस व्यक्ति ने फिको पर गोलियां चलाई उसे निजी सुरक्षा का पूर्व कर्मचारी बताया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan होगा नीलाम, बोली लगाएगा हिंदुस्तान, आर्थिक संकट के बीच PoK में कैसे बजा गुलामी के खिलाफ आजादी का बिगुल?

स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री को गोली लगने की खबरों के बीच दुनियाभर में इसको लेकर हड़कंप मच गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस खबर को लेकर चिंता जाहिर की है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री फिको पर गोलीबारी की खबर से गहरा सदमा लगा है। मैं इस कायरता पूर्ण हमले की निंदा करता हूं और पीएम फिको के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक ट्वीट में लिखा कि स्लोवाकिया प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको को लगी गोली से स्तब्ध हूं। मेरी संवेदनाएं और एकजुटता उनके और उनके परिवार की प्रति है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़