पुतिन से सीधी लड़ाई की बजाए बाइडेन ने यूक्रेन की मदद करने का बनाया ये प्लान, रूस से भिड़ने के लिए पोलैंड को कर रहा तैयार

Putin Biden
अभिनय आकाश । Mar 6 2022 3:20PM

रूस के हमले का जवाब यूक्रेन भी पश्चिमी देशों के हथियारों के बदौलत दे रहा है। अमेरिका और ब्रिटेन की तरफ से लगातार यूक्रेन को हथियार मुहैया कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही अमेरिका यूक्रेन की सीधी मदद करने के बजाए उसे हथियारों से लैस करने का दूसरा प्लान बनाया है। जिससे नाटों देशों से रूस के तनाव और बढ़ने का अंदेशा भी है।

रूस और यूक्रेन के बीच की लड़ाई अब 11 वें दिन में पहुंच चुकी है। रूसी सेना की तरफ से कीव के बाहरी इलाके इरपिन में घुसपैठ के साथ ही खारकीव में भी जबरदस्त बमबारी जारी है। मारियुपोल और वोल्नोवाखा में भी आज सीजफायर किया गया है। वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने डोनबास के नागरिकों से रूस की सेना का प्रतिरोध करने की अपील की है। बता दें कि ये वही इलाका है जहां यूक्रेन के अत्याचारों का हवाला देते हुए रूस ने यूक्रेन पर चढ़ाई की। रूस के हमले का जवाब यूक्रेन भी पश्चिमी देशों के हथियारों के बदौलत दे रहा है। अमेरिका और ब्रिटेन की तरफ से लगातार यूक्रेन को हथियार मुहैया कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही अमेरिका यूक्रेन की सीधी मदद करने के बजाए उसे हथियारों से लैस करने का दूसरा प्लान बनाया है। जिससे नाटों देशों से रूस के तनाव और बढ़ने का अंदेशा भी है। 

इसे भी पढ़ें: पीएनबी ने कहा- रूसी संस्थाओं के साथ स्विफ्ट लेनदेन पर सरकार और आरबीआई के दिशानिर्देशों का इंतजार

अमेरिका से एफ-16 के बदले यूक्रेन को विमान देगा पोलैंड 

यूक्रेन को पोलैंड फाइटर जेट का बेड़ा दे सकता है। यूक्रेन को पोलैंड की तरफ से मिग 29 और एसयू 25 मिल सकते हैं। इसके बदले में अमेरिका पोलैंड को एफ 16 विमान दे सकता है। दोनों देशों के बीच आदान प्रदान वाली डील ऐसे वक्त में सामने आई है जब यूक्रेन के राष्ट्रपति की तरफ से अमेरिका को मदद की गुहार लगाई गई है। 

नाटो से टकराव 

बाइडेन प्रशासन और पोलैंड के बीच हो रही डील के सामने आने के बाद नाटो देशों और पुतिन के बीच तनाव और बढ़ने की संभावना है। पोलैंड की तरफ से इस बात का ऐलान पहले ही कर दिया गया था कि अगर वो अपने विमान यूक्रेन को सहायता के लिए भेजता है तो उसकी कमी को अमेरिका अपने विमान मुहैया कराकर पूरी करेगा। पोलैंड के फैसले का विरोध न करते हुए अमेरिका का भी इस बात पर जोर है कि नाटो सहयोगी देश की क्षमता किस तरह इजाफा किया जाए। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़