ईरान ने कासिम सुलेमानी से जुड़ी जानकारी देने वाले को दी मौत की सजा

ईरान ने सुलेमानी से जुड़ी जानकारी देने वाले को मौत की सजा दी है।सरकारी टेलीविजन ने सोमवार को एक खबर में विस्तृत जानकारी दिए बिना दोषी मोहम्मद मुसवी मजद को मौत की सजा दी जाने की जानकारी दी।सुलेमानी बगदाद में अमेरिकी ड्रोन हमले में जनवरी में मारे गए थे।
तेहरान। ईरान ने अमेरिका और इज़राइल को रिवॉल्युशनरी गार्ड के जनरल कासिम सुलेमानी के बारे में जानकारी देने वाले को मौत की सजा दी। सुलेमानी अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए थे। सरकारी टेलीविजन ने सोमवार को एक खबर में विस्तृत जानकारी दिए बिना दोषी मोहम्मद मुसवी मजद को मौत की सजा दी जाने की जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: बाढ़ प्रभावित असम को सहयोग की जरूरत, काफी लोगों की जा चुकी हैं जान: सुनील छेत्री
देश की न्यायपालिका ने जून में कहा था कि मजद सीआईए और इज़राइल की खुफिया एजेंसी मोसाद से जुड़ा था और गार्ड और इसकी अभियान इकाई की जानकारी भी साझा की थी। सुलेमानी बगदाद में अमेरिकी ड्रोन हमले में जनवरी में मारे गए थे।
अन्य न्यूज़












