ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने अमेरिका को दी धमकी, कहा- भयंकर बदला लेंगे

iran-s-president-hassan-rouhani-threatens-america-says-will-take-terrible-revenge
[email protected] । Jan 3 2020 4:28PM

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने ईरान सरकार की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा कि इस बात में कोई शक नहीं है कि महान राष्ट्र ईरान और क्षेत्र के अन्य आजाद देश अपराधी अमेरिका के इस जघन्य अपराध का बदला लेंगे।

तेहरान। अमेरिकी हमले के बाद इराक के हशद अल शाबी संगठन ने अपने लड़ाकों को शुक्रवार को सतर्क रहने के लिए कहा। अमेरिकी हमले में संगठन के उप प्रमुख और शीर्ष ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी मारे गए थे। असैब अहल अल-हक के प्रमुख कैस अल-खजाली ने लिखित बयान में कहा कि आगामी जंग को देखेते हुए सभी लड़ाकों को निश्चित रूप से तैयार रहना चाहिए और एक बड़ी जीत हमारा इंतजार कर रही है। 

इसे भी पढ़ें: वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा, इराक अमेरिकियों की रक्षा करने में नाकाम रहा

इसी बीच ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने शुक्रवार को कहा कि ईरान और ‘‘क्षेत्र के आजाद देश’’ रेवोल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या का अमेरिका से बदला लेंगे। रूहानी ने ईरान सरकार की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा कि इस बात में कोई शक नहीं है कि महान राष्ट्र ईरान और क्षेत्र के अन्य आजाद देश अपराधी अमेरिका के इस जघन्य अपराध का बदला लेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़