बैलेस्टिक मिसाइलों का निर्माण रखेंगे जारीः ईरान

Iran will continue to build ballistic missiles: Iran

ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि उनका देश मिसाइलों के विकास समेत हथियारों का निर्माण जारी रखेगा।

तेहरान। ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि उनका देश मिसाइलों के विकास समेत हथियारों का निर्माण जारी रखेगा । उधर, अमेरिका उसके बैलेस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को लेकर उस पर नये प्रतिबंध लगाने की तैयारी में जुटा है। हसन रुहानी ने टेलीविजन पर प्रसारित संसद में बयान में कहा, ‘‘अपने देश एवं क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के लिए हम उन सभी हथियारों का निर्माण जारी रखेंगे जिनकी हमें जरुरत होगी।’’

हाल के ईरानी मिसाइल लांचों से अमेरिका प्रतिबंधों की दिशा में आगे बढ़ा है तथा उसने उस पर उसके और बड़ी शक्तियों के बीच 2015 में हुए परमाणु करार की भावना का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। रुहानी ने कहा, ‘‘हमने मिसाइलें बनायी हैं और हम कुछ बना रहे हैं और आगे भी ऐसा करते रहेगे क्योंकि यह किसी भी अंतरराष्ट्रीय विनियमों, यहां तक कि संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2231 का भी उल्लंघन नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़