पूर्व US राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश को मारने की रची गई थी साजिश, सरकार ने जारी की जानकारी

George W Bush
Google common license

अमेरिकी सरकार ने दावा किया कि इराकी व्यक्ति ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश को मारने की साजिश रची थी।शिकायत में कहा गया है कि शिहाब ने यह संकेत दिया कि उसके इस्लामिक स्टेट संगठन के साथ संपर्क थे, लेकिन ऐसा प्रतीत नहीं होता कि साजिश को अमल में लाया जा सका।

कोलंबिया (अमेरिका)।अमेरिका में दो साल पहले आए और शरण के लिए आवेदन करने वाले एक इराकी व्यक्ति ने इराक युद्ध के दौरान अपने हमवतन लोगों के मारे जाने का बदला लेने के लिए पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश की हत्या की साजिश रची थी। सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कोलंबस में संघीय अदालत में दायर एक आपराधिक शिकायत के अनुसार, 52 वर्षीय शिहाब अहमद शिहाब शिहाब ने साजिश को अंजाम देने में मदद के लिए अन्य इराकियों को भी मेक्सिको के रास्ते अमेरिका बुलाया था और उसी रास्ते वापस भेजा गया।

इसे भी पढ़ें: टेक्सास में खुलेआम हुआ बच्चों का कत्लेआम, जो बाइडन ने कहा बोले- हमें कदम उठाना ही होगा

शिकायत में कहा गया है कि शिहाब ने यह संकेत दिया कि उसके इस्लामिक स्टेट संगठन के साथ संपर्क थे, लेकिन ऐसा प्रतीत नहीं होता कि साजिश को अमल में लाया जा सका। अदालत में मंगलवार को सुनवाई के दौरान संघीय मजिस्ट्रेट न्यायाधीश एलिजाबेथ प्रिस्टन डीवर्स ने शिहाब पर कोई मुचलका नहीं लगाया। मामले में अब अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी। शिहाब को याचिका दायर करने की जरूरत नहीं है। सुनवाई में शिहाब की ओर से पेश हुए संघीय सरकारी वकील सौम्यजीत दत्ता ने इस बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। दोषी पाए जाने पर शिहाब को 30 साल तक की जेल और 500,000 डॉलर के जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है। जॉर्ज डब्ल्यू बुश प्रेसिडेंशियल लाइब्रेरी एवं म्यूजियम में टिप्पणी के लिए एक संदेश भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी स्कूल में बच्चों का कत्लेआम! टेक्सास में स्कूल में गोलीबारी, 19 बच्चों समेत 21 लोगों की मौत

सरकार ने कहा कि शिहाब कोलंबस और उसके आसपास के रेस्तरां में काम करता था और उसने इंडियानापोलिस के एक बाजार में भी काम किया, जहां उसका एक अपार्टमेंट था। शिकायत में गया है कि शिहाब ने एक विश्वसनीय मुखबिर को बताया कि उसने इराक युद्ध के दौरान अमेरिकी सैनिकों की हत्या में सहायता की और कहा कि वह और अन्य ‘‘पूर्व राष्ट्रपति बुश को मारना चाहते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि वह (बुश) कई इराकियों को मारने और पूरे इराक को तोड़ने के लिए जिम्मेदार थे।’’ सरकार ने कहा कि शिहाब ने फरवरी में डलास की यात्रा की, जहां उन्होंने उस जगह के प्रवेश द्वार का वीडियो बनाया जहां बुश रहते थे और नवंबर में अमेरिका में इराकी नागरिकों की तस्करी की पड़ताल के लिए डेट्रॉइट भी गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़