टेक्सास में खुलेआम हुआ बच्चों का कत्लेआम, जो बाइडन ने कहा बोले- हमें कदम उठाना ही होगा

Biden
Biden Instagram

बाइडन ने एशिया की पांच दिवसीय यात्रा से लौटने के कुछ ही देर बाद व्हाइट हाउस में कहा, ‘‘हम बंदूकों (की बिक्री) का समर्थन करने वालों के खिलाफ आखिर कब खड़े होंगे?’’ जो बाइडन ने रूसवेल्स रूम में प्रथम महिला जिल बाइडन की मौजूदगी में कहा, ‘‘मैं उकता चुका हूं, मैं थक चुका हूं।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने टेक्सास के एक प्राथमिक स्कूल में गोलीबारी की घटना के बाद कहा कि देश में हथियारों की बिक्री पर नए प्रतिबंध लगाने के लिए अब कदम उठाना ही होगा। बाइडन ने एशिया की पांच दिवसीय यात्रा से लौटने के कुछ ही देर बाद व्हाइट हाउस में कहा, ‘‘हम बंदूकों (की बिक्री) का समर्थन करने वालों के खिलाफ आखिर कब खड़े होंगे?’’ जो बाइडन ने रूसवेल्स रूम में प्रथम महिला जिल बाइडन की मौजूदगी में कहा, ‘‘मैं उकता चुका हूं, मैं थक चुका हूं। हमें कदम उठाना ही होगा।’’

इसे भी पढ़ें: नेपाल-भारत संबंधों पर ‘प्रख्यात व्यक्तियों के समूह’ की रिपोर्ट दोनों प्रधानमंत्रियों को सौंपी जाएगी

अमेरिका में टेक्सास राज्य के एक प्राथमिक स्कूल में 18 वर्षीय एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलीबारी करके 18 बच्चों समेत 21 लोगों की हत्या कर दी और कई अन्य लोगों को घायल कर दिया। इसके बाद पुलिस कार्रवाई में हमलावर मारा गया। बाइडन के एशिया रवाना होने से पहले न्यूयॉर्क के बुफैलो में किराने की एक दुकान में गोलीबारी की घटना में 10 अश्वेत लोगों की मौत हो गई थी। एक के बाद एक होने वाली ये घटनाएं अमेरिका में बंदूक हिंसा की भयावहता की कहानी कहती हैं।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी स्कूल में बच्चों का कत्लेआम! टेक्सास में स्कूल में गोलीबारी, 19 बच्चों समेत 21 लोगों की मौत

बाइडन ने कहा, ‘‘इस प्रकार की सामूहिक गोलीबारी की घटनाएं दुनिया में और कहीं कभी-कभार ही होती हैं। क्यों?’’ उन्होंने टेक्सास में पीड़ितों के सम्मान में शनिवार को सूर्यास्त तक अमेरिकी ध्वज आधा झुकाए रखने का आदेश दिया। इससे पहले, अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि ऐसे समय में अकसर लोग कहते हैं, ‘‘हमें बहुत दु:ख हुआ, लेकिन हमारा दु:ख’’ उन परिवारों की तुलना में कुछ नहीं है, जिन्होंने अपने प्रियजन खोए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें कदम उठाने का साहस दिखाना होगा... ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि इस तरह की घटना फिर से नहीं हों।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़