आईएस ने सीरिया में अपने नेता के मारे जाने की पुष्टि की, नया प्रमुख बनाया

IS
प्रतिरूप फोटो

अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी ने उस समय अपने परिवार के सदस्यों के साथ खुद को उड़ा लिया था, जब अमेरिकी सेना ने तीन फरवरी को तुर्की की सीमा के पास उत्तर-पश्चिमी सीरियाई शहर अतमेह में उसके ठिकाने पर छापा मारा था।

बेरूत| आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने बृहस्पतिवार को पहली बार पुष्टि की कि उसका नेता पिछले महीने उत्तर-पश्चिमी सीरिया में अमेरिकी हमले में मारा गया था।

आईएस ने अपना नया प्रमुख भी चुन लिया है। आईएस के नेता अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी के बारे में आतंकवादी समूह की यह पहली आधिकारिक टिप्पणी है।

अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी ने उस समय अपने परिवार के सदस्यों के साथ खुद को उड़ा लिया था, जब अमेरिकी सेना ने तीन फरवरी को तुर्की की सीमा के पास उत्तर-पश्चिमी सीरियाई शहर अतमेह में उसके ठिकाने पर छापा मारा था।

आईएस के प्रवक्ता अबू उमर अल-मुहाजेर ने बृहस्पतिवार को जारी एक ऑडियो संदेश में अमेरिकी हमले में आईएस के नेता के साथ-साथ समूह के पूर्व प्रवक्ता अबू हमजा अल-कुरैशी की मौत की पुष्टि की।

मुहाजेर ने कहा कि आईएस ने अबू अल-हसन अल-हाशिमी अल-कुरैशी को नया नेता चुना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़