इस्लामिक स्टेट ने की बगदादी की मौत पुष्टी, अपने नये उत्तराधिकारी का किया ऐलान

islamic-state-announced-the-successor-to-baghdadi
[email protected] । Nov 1 2019 10:13AM

अल मुहाजिर रविवार को उत्तरी सीरिया में जराबलस में कुर्द बलों के साथ अमेरिका के संयुक्त अभियान में मारा गया था। इससे पहले बगदादी ने उत्तर-पश्चिमी सीरिया के इदलिब में अमेरिकी हमले के दौरान खुद को बम से उड़ा लिया था।

बेरूत। इस्लामिक स्टेट ने अपने सरगना अबू बकर अल-बगदादी के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बगदादी की जगह अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को अपना नया सरगना घोषित किया है। आईएस ने बृहस्पतिवार को एक ऑडियो जारी कर इसकी जानकारी दी।ऑडियो में बगदादी के एक करीबी अबू हसन अल मुहाजिर और समूह के एक प्रवक्ता के मारे जाने की भी पुष्टि की गई है।

इसे भी पढ़ें: पेंटागन ने जारी किया बगदादी के मौत का वीडियो, ठिकाने पर रेड करते नजर आ रहे हैं कमांडो

अल मुहाजिर रविवार को उत्तरी सीरिया में जराबलस में कुर्द बलों के साथ अमेरिका के संयुक्त अभियान में मारा गया था। इससे पहले बगदादी ने उत्तर-पश्चिमी सीरिया के इदलिब में अमेरिकी हमले के दौरान खुद को बम से उड़ा लिया था। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा- बगदादी की मौत शेष आईएस के लिए करारा झटका

ऑडियो में बोल रहे अबू हमजा अल-कुरैशी ने अनुयायियों से नए खलीफा के प्रति निष्ठा रखने का आग्रह किया। साथ ही उसने अमेरिका को  जश्न नहीं मनाने  के लिये भी कहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़