Israel का गाजा मिशन, ट्रंप की फाइनल चेतावनी, लोगों को साउथ की तरफ किया जाएगा शिफ्ट?

Israel
ANI
अभिनय आकाश । Sep 8 2025 7:19PM

इजरायल ने गाजा सिटी की दो ऊंची इमारतों और आसपास के तंबुओं को खाली करने की चेतावनी दी, यह दावा करते हुए कि वहां हमास का ढांचा मौजूद है। सेना ने कहा कि खान यूनिस के पास मुवासी क्षेत्र को सुरक्षित घोषित किया गया है।

इजरायल की सेना गाजा में कब्ज़े की तैयारी में हवाई हमलों और इमारतों को निशाना बना रही है। सेना ने शनिवार को गाजा सिटी के लोगों से कहा कि वे साउथ की तरफ चले जाएं। सेना ने कहा कि वे बिना तलाशी के तय सड़क पर कारों में यात्रा कर सकते हैं। करीब 10 लाख की आबादी वाले शहर के कुछ हिस्सों को पहले ही 'रेड जोन' घोषित कर खाली कराने के आदेश दिए गए हैं। कई फ़लस्तीनी अब भी शहर छोड़ने से इनकार कर रहे हैं। एक महिला ने कहा, हमें बार-बार एक जगह से दूसरी जगह जाने को कहा जाता है।

बीमारों और बच्चों को कहां ले जाएं?

इजरायल ने गाजा सिटी की दो ऊंची इमारतों और आसपास के तंबुओं को खाली करने की चेतावनी दी, यह दावा करते हुए कि वहां हमास का ढांचा मौजूद है। सेना ने कहा कि खान यूनिस के पास मुवासी क्षेत्र को सुरक्षित घोषित किया गया है, जहां अस्थायी अस्पताल, पानी, भोजन और तंबू उपलब्ध कराए जाएंगे। इस्राइल की चेतावनीः इस्राइल का कहना है कि युद्ध तब तक जारी रहेगा, जब तक सभी बंधक रिहा नहीं हो जाते। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक 64,000 से अधिक फ़लस्तीनी मारे जा चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: युद्ध अभी रुक जाएगी...इजरायल ने अब रख दी कौन सी शर्त? क्या तैयार होगा हमास

हमास से बातचीत जारी

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि गाजा में बधको में से कुछ और की मौत हो सकती है। उन्होंने कहा कि अमेरिका हमास के साथ गहन बातचीत में है। ट्रंप ने कहा, यह संभव है कि हाल ही में कुछ की मौत हुई हो। उम्मीद है यह गलत हो, लेकिन बातचीत में 30 से अधिक शवों का जिक्र है। 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले में 251 लोग बंधक बनाए गए थे, जिनमें से 47 अब भी गाजा में है। इस्त्राइल का कहना है कि उनमे से 25 की मौत हो चुकी है। ट्रप ने हमास से सभी बंधकों को तुरंत छोड़ने की माग की और चेतावनी दी कि ऐसा न होने पर हालात बेहद गंभीर हो जाएंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़