UNESCO से हटने के फैसले पर इजराइल को पुनर्विचार करना चाहिए: राजदूत

Israel may reconsider UNESCO exit, ambassador says
संयुक्त राष्ट्र की सांस्कृतिक एजेंसी यूनेस्को में इजराइल के राजदूत ने कहा कि वह अपनी सरकार से संस्था से अलग होने के फैसले पर फिर से विचार करने या कम से कम इसे साल के अंत तक स्थगित करने की सिफारिश करेंगे

पेरिस। संयुक्त राष्ट्र की सांस्कृतिक एजेंसी यूनेस्को में इजराइल के राजदूत ने कहा कि वह अपनी सरकार से संस्था से अलग होने के फैसले पर फिर से विचार करने या कम से कम इसे साल के अंत तक स्थगित करने की सिफारिश करेंगे।

राजदूत कार्मेल शमा हैकोहन का यह बयान कल ऐसे समय में आया है , जब कुछ ही समय पहले यूनेस्को की विश्व विरासत समिति ने बहरीन में अपनी बैठक में यरूशलेम के ओल्ड सिटी और हेब्रोन के वेस्ट बैंक शहर पर विवादास्पद प्रस्तावों को एक साल तक के लिए टालने पर सहमति व्यक्त की थी।

अमेरिका के तुरंत बाद इजरायल ने भी पिछले साल संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक , वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) छोड़ने का फैसला किया था। यूनेस्को की सदस्यता छोड़ने की प्रक्रिया में एक वर्ष का समय लगता है। दोनों देशों के छोड़ने का यह फैसला 31 दिसंबर 2018 से प्रभावी होगा। इजराइल ने यूनेस्को पर पक्षपातपूर्ण ढंग से काम करने का आरोप लगाते हुए इसे छोड़ने का फैसला किया था।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़