इजराइली सेना ने अचानक गाजा के कैफे पर किया हमला, खाना खाने जा रहे लोगों पर गोलीबारी, 67 लोगों की मौत

Israeli army
ANI
रेनू तिवारी । Jul 1 2025 10:10AM

इजराइली सेना ने गाजा में कम से कम 67 लोगों को मार डाला। हवाई हमलों में समुद्र के किनारे स्थित एक कैफे में 30 लोग मारे गए और भोजन मांग रहे फलस्तीनी लोगों पर की गई गोलीबारी में 22 अन्य लोगों की मौत हो गई।

गाजा में इजरायली हमलों में कम से कम 67 लोग मारे गए। यह पिछले कुछ हफ्तों में सबसे भीषण हमलों में से एक है। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नए युद्धविराम की पहल के लिए इजरायली अधिकारी वाशिंगटन पहुंचने वाले थे। वाशिंगटन स्थित सूत्र ने बताया कि डेर्मर के मंगलवार को ट्रम्प प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक शुरू करने की उम्मीद है।

इजराइली सेना ने गाजा में कम से कम 67 लोगों को मार डाला

इजराइली सेना ने गाजा में कम से कम 67 लोगों को मार डाला। हवाई हमलों में समुद्र के किनारे स्थित एक कैफे में 30 लोग मारे गए और भोजन मांग रहे फलस्तीनी लोगों पर की गई गोलीबारी में 22 अन्य लोगों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों, अस्पताल और स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गाजा शहर के अल-बका कैफे पर उस समय हवाई हमला हुआ, जब वहां महिलाओं और बच्चों की भीड़ थी।

इसे भी पढ़ें: बीएसएफ जवान की पत्नी से देवरों ने किया दुष्कर्म,अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

 

बिना चेतावनी अचानक एक युद्धक विमान ने उस जगह पर हमला किया

कैफे के अंदर मौजूद अली अबू अतीला ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘बिना किसी चेतावनी के, अचानक एक युद्धक विमान ने उस जगह पर हमला किया, जिससे वहां भूकंप जैसा कंपन हुआ।’’ उत्तरी गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय की आपातकालीन और एम्बुलेंस सेवा के प्रमुख फारेस अवाद ने बताया कि कम से कम 30 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें: पहलगाम हमला कश्मीर में पर्यटन को नष्ट करने के लिए आर्थिक युद्ध था, भारत में धार्मिक हिंसा को भड़काना चाहता था... विदेश मंत्री जयशंकर

अवाद ने बताया कि घायलों में से कई की हालत गंभीर है। शिफा अस्पताल के अनुसार, गाजा शहर की एक सड़क पर हुए दो अन्य हमलों में 15 लोग मारे गए। यह कैफे, 20 महीने के युद्ध के दौरान चालू रहने वाले कुछ व्यवसायों में से एक था। यह इंटरनेट एक्सेस और अपने फोन चार्ज करने की जगह चाहने वाले निवासियों के लिए एक सभा स्थल था। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में ज़मीन पर खून से लथपथ औरक्षत विक्षत शव दिखाई दे रहे थे और घायलों को कंबलों में ले जाया जा रहा था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़